सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी किसी होटेल में तंदूरी रोटी और चिकन लेग पीस खा रहे हैं। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि खुद को दत्तात्रेय ब्राह्मण बताने वाले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, सावन के पवित्र महीने में चिकन खा रहे हैं।
श्रवण कुमार नामक ट्विटर यूज़र ने वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा,“सावन के पवित्र महीने में अपने आपको …दत्तात्रेय ब्राह्मण बताने वाला @RahulGandhi लेग पीस खा रहा है”
Tweet Archive Link
वहीं अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा भी इसी दावे के साथ राहुल गांधी का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।
Tweet Archive Link
Tweet Archive Link
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट चेक:
वायरल दावे के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले वीडियो को कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही वीडियो कांग्रेस के ऑफ़िशियल यूट्यूब पर मिला, जिसे हिंग्लिश कैप्शन, “Dilli Mein Chole Bhature Aur Mohabbat Ka Sharbat” के तहत 22 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया था।
लगभग 21 मिनट के इस वीडियो में वायरल क्लिप का पार्ट, 12:40 मिनट पर देखा जा सकता है। ग़ौरतलब है कि टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा 7 अगस्त 2023 को पब्लिश एक लेख के अनुसार इस साल सावन 2023; 4 जुलाई से 31 अगस्त तक है। यानी, राहुल गांधी का चिकन खाने का वीडियो सावन से पहले का है।
वहीं, राहुल गांधी के पुरानी दिल्ली का दौरा कर स्ट्रीट फूड का लुत्फ़ उठाने को, कई मीडिया हाउसेज़ ने कवर किया है। नवभारत टाइम्स ने यूट्यूब पर वीडियो रिपोर्ट, इस कैप्शन के साथ अपलोड किया है कि- “Rahul Gandhi ने दिल्ली की गलियों में पहुंचकर पिया Sharbat E Mohabbat”
वेबसाइट समाचार जगत ने इस न्यूज़ को हेडलाइन दी है, “Rahul Gandhi: दिल्ली के बंगाली मार्केट मे राहुल ने लिया कई व्यंजनों का आनंद, शरबत-ए-मोहब्बत भी पीने पहुंचे”
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो, तीन माह पुराना, सावन शुरू होने से पहले, 22 अप्रैल 2023 का है, इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।