सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम इलाके में एक हिन्दू युवक की मुस्लिम भीड़ ने पिटाई कर दी, वहीं युवक की मां उसे बचाने का कोशिश करती रही।
इस वीडियो को शेयर कर पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने लिखा- ” उज्जैन, मध्य प्रदेश- कथित तौर पर कट्टरपंथी एक हिंदू युवक को अपने इलाके में घसीटते हुए दिखाई दे रहे है, जबकि लाल साड़ी में उसकी गरीब मां उसे जिहादियों से बचाने की कोशिश कर रही है। युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है। 15+ वर्षों के भाजपा शासन में एक राज्य में हिंदुओं की स्थिति।”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी पोस्ट किया गया है। जिसका स्क्रीन शॉट यहां दिया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो की @DFRAC_org ने जांच की। हमें @psamachar1 का एक ट्वीट मिला। जिसमें बताया गया है कि- “उज्जैनः युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले पर चर्चा के दौरान एक युवक ने कर दी महाकाल सवारी पर टिप्पणी। वीडियो वायरल होते ही दूसरे पक्ष के लोग भी हो गए SP ऑफिस में जमा।”
वहीं इस घटना के संदर्भ में पीपल्स अपडेट की वेबसाइट पर खबर भी मिली। जिसके अनुसार ‘उज्जैन : मुस्लिम युवती के साथ छेड़छाड़, युवक ने महाकाल सवारी को लेकर की टिप्पणी; सड़कों पर उतरे हिंदूवादी संगठन’।
Source : peoplesupdate
इसके अलावा हिन्दुस्तान अखबार की वेबसाइट पर इस घटना के बारे में खबर प्रकाशित की गई है, जिसमें बताया गया है कि- “घर जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट, मुस्लिम समाज ने घेरा थाना, दो आरोपी गिरफ्तार”
Source : livehindustan
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है। इस घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है। घटना युवती से छेड़छाड़ से जुड़ी है। जिसके बाद आरोपी युवक की पिटाई की गई। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।