सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है कि बिहार के ज़िला दरभंगा में मोहर्रम का झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद में मुस्लिम समुदाय ने दुर्गा मंदिर पर पत्थरबाज़ी की है। कई लोग घायल हो गए हैं और यह इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
Tweet Screenshot
इंडिया टीवी ने ट्विटर पर अपनी वीडियो रिपोर्ट को इस कैप्शन के साथ शेयर किया कि-“बिहार के दरभंगा में दो समुदाय में तनाव, मुस्लिम समुदाय ने दुर्गा मंदिर पर की पत्थरबाजी..तनाव को देखते हुए भारी पुलिस की तैनाती।”
हालांकि यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया है।
इंडिया टीवी के चेयरमैन और Editor-in-chief रजत शर्मा हैं, जिनका शो ‘आप की अदालत’ मशहूर है।
राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्रिका पाञ्चजन्य के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर ऐसा ही दावा किया गया है।
Tweet Archive Link
वहीं अन्य यूज़र्स भी दरभंगा में मुस्लिम समुदाय द्वारा दुर्गा मंदिर पर पत्थरबाजी करने का दावा कर रहे हैं।
Tweet Archive Link
Tweet Archive Link
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल दावे की पड़ताल के लिए DFRAC टीम ने इस संदर्भ में कुछ की-वर्ड की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें दरभंगा पुलिस द्वारा 23 जुलाई 2023 को किया गया एक ट्वीट मिला।
इस ट्वीट में पुलिस द्वारा खंडन गया है कि मंदिर पर मुस्लिमों ने पथराव किया है।
इंडिया टीवी के ट्वीट के साथ दरभंगा पुलिस ने लिखा- “India TV reported false and misleading news. किसी के द्वारा मंदिर पर न तो झंडा/निशान लगाया गया और ना हीं मंदिर पर पथराव किया गया है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चल रही शांति समिति की बैठक और उसमे लिये गए निर्णय की अवहेलना करते हुए हंगामा प्रारंभ किया गया स्थिति नियंत्रण में है।”
Tweet Archive Link
एक अन्य यूज़र ने दरभंगा पुलिस के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
Tweet Archive Link
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि दरभंगा में मुस्लिम समुदाय द्वारा दुर्गा मंदिर पर पथराव का दावा ग़लत है, इसलिए इंडिया टीवी और पाञ्चजन्य सहित अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।