सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि हाल ही में सऊदी अरब में बने अल-उला टेनिस कोर्ट की हैं। इन तस्वीरों में नज़र आ रही प्राकृतिक सुंदरता ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ बटोरी है।
गॉर्जियस नामक एक वेरीफ़ाइड अकाउंट ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर लिखा,“टेनिस कोर्ट अल-उला, सऊदी अरब।” पोस्ट की गई इन तस्वीरों को ट्विटर पर लगभग 3.5 मिलियन व्यूज़ मिले हैं।
अरब वर्ल्ड नामक एक अन्य वेरीफ़ाइड यूज़र ने भी ट्विटर पर इसी तरह की तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन दिया,“अल-उला में टेनिस कोर्ट।”
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल तस्वीरों की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने इन्हें इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर मिलीं। इंस्टाग्राम अकाउंट norahdesignsco ने ये तस्वीरें इस दावे के साथ पोस्ट की हैं कि ये तस्वीरें norahdesignsco द्वारा बनाई गई डिजिटल आर्टवर्क (कलाकृत) हैं।
इसके अलावा इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई और भी डिजिटल कलाकृतियां देखी जा सकती हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि ये तस्वीरें भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रही हैं क्योंकि इनका सऊदी अरब के अल-उला टेनिस कोर्ट से कोई संबंध नहीं है। ये वायरल तस्वीरें इंस्टाग्राम के एक डिजिटल आर्टिस्ट की डिजिटल कलाकृतियां हैं।