7 सितंबर, 2021 को फेसबुक पेज आर्यावर्त नाम के एक फेसबुक पेज से एक वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो में साफ तौर से दिखाया गया कि स्कूल ड्रेस में छात्राओं का एक समूह खाना बना रहा और रोटियां सेंक रहा है। इस वीडियो को आर्यवर्त पेज पर अपलोड करते हुए कैप्शन दिया गया “देख लीजिए बिहार के स्कूल में पढ़ाई कैसे होती है बेटियां पढ़ने गई है और स्कूल के मास्टर साहब उनसे रोटियां बनवा रहे हैं बाकी कुछ नहीं कहना है वीडियो सच्चाई को बता रहा है।”
सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया, इस क़रीब 2,000 बार शेयर किया गया, 2,44,000 से अधिक बार देखा गया है। जिस पेज से इस वीडियो को पोस्ट किया गया उसके क़रीब 25,000 फॉलोअर्स हैं।
फैक्ट चेक:
वीडियो के मुख्य फ़्रेमों को रिवर्स सर्च करने पर, हमने पाया कि विभिन्न समाचार साइटों ने इस मुद्दे पर रिपोर्ट की है, चूंकि वीडियो में दावा किया गया था कि यह वीडियो बिहार का है, जबकि ऐसा नहीं है यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बलिया का है। स्कूल में खाना बनाने वाली छात्राओं की इस ख़बर को कई समाचार संस्थानों ने भी कवर किया था।
चूंकि वीडियो बिहार का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का है, इसलिए आर्यवर्त का दावा भ्रामक है।