Home / Featured / फ़ैक्ट-चेक: सुरेश चव्हाणके की पत्नी मुस्लिम युवक संग फरार, चव्हाणके ने जताई लव-जिहाद की आशंका?

फ़ैक्ट-चेक: सुरेश चव्हाणके की पत्नी मुस्लिम युवक संग फरार, चव्हाणके ने जताई लव-जिहाद की आशंका?

सोशल मीडिया साइट्स पर आज तक न्यूज़ चैनल का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट के एक हिस्से में सुदर्शन न्यूज़ के एडीटर इन-चीफ़ सुरेश चव्हाणके, एक महिला के साथ नज़र आ रहे हैं, जबकि दूसरे हिस्से में ब्रेकिंग न्यूज़ के तहत लिखा गया है, “सुरेश चव्हाणके की पत्नी मुस्लिम युवक संग फरार, सुरेश ने जताई लव जिहाद की आशंका” 

साथ ही नीचे पट्टी में ब्रेकिंग न्यूज़ के तहत लिखा है, “सुदर्शन चैनल के मालिक हैं सुरेश चव्हानके, नोएडा पुलिस थाने में दर्ज कराई एफआईआर” और टिक्कर में टेक्स्ट है, “लव जिहाद के खिलाफ हल्लाबोल करने वाले सुरेश चव्हाणके की पत्नी मुस्लिम युवक संग फरा”

Viral Screenshot

iam AJ नामक यूज़र ने ट्वीटर पर उपरोक्त स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए हिंग्लिश में लिखा, “Aaj ki taza khabar shoreish gande ki patni farar”

Tweet Archive Link

फ़ैक्ट-चेक

वायरल स्क्रीनशॉट की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले इसे इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया, मगर टीम को कहीं, ऐसा कोई स्क्रीनशॉट नहीं मिला। इसके बाद टीम ने इस संदर्भ में गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया मगर हमें कहीं ऐसी को ख़बर नज़र नहीं आई। फिर टीम ने आज तक की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल को चेक किया मगर हमें यहां भी ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली। 

वहीं इस स्क्रीनशॉट में इस्तेमाल किया गया फ़ोटो सुरेश चव्हाणके द्वारा जून 2020 में कैप्शन,‘आज हमारे विवाह की वर्षगाँठ है..’के तहत फेसबुक पर शेयर किया गया है।

FB Post 

DFRAC टीम ने स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखा तो पाया कि इसमें वर्तनी की अशुद्धि है। इसमें एक जगह “चव्हानके” लिखा गया है जबकि इसके अलावा हर जगह “चव्हाणके” है। 

Viral Screenshot

निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि सुरेश चव्हाणके के संदर्भ में वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र का दावा ग़लत है।

Tagged: