सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंबेडकर जयंती की शोभा यात्रा निकल रही है, जिस पर कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अंबेडकर जयंती की शोभा यात्रा पर पथराव किया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रकाश धवरैय्या नामक वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “बाबा साहब अंबेडकर यात्रा को मुस्लिम भाईयो ने पत्थर बरसा कर रोक दिया और उल्टा लौटा दिया कहाँ छिप गए दलित चिन्तक? @BhimArmyChief यहां राजनीति नही हो पाएगी क्या? क्या ये दलित नही?” प्रकाश धवरैय्या के ट्विटर बायो के मुताबिक वह ‘राष्ट्रीय सवर्ण परिषद-RSP’ के संस्थापक हैं।
वहीं कई अन्य यूजर भी इस वीडियो को ऐसे ही दावों के साथ शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल दावे की पड़ताल के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कुछ फ्रेम्स में कन्वर्ट किया और रिवर्स सर्च किया। हमें ‘रिपब्लिक भारत’ की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अंबेडकर जयंती शोभा यात्रा में पथराव की यह घटना उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जैंत थाना क्षेत्र के भरतिया गांव में हुई है।
हमारी टीम ने गूगल पर भरतिया गांव में अंबेडकर जयंती पर पथराव के संदर्भ में कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें ‘टीवी-9 हिन्दी’ की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि शोभा यात्रा जैसे ही ठाकुरों के मोहल्ले में पहुंची, तो लोगों ने शोभा यात्रा का विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके माहौल को शांत कराया। वहीं घटना के संदर्भ में बताया गया है कि यहां करीब आधे घंटे तक पथराव हुआ था।
वहीं इस घटना के संदर्भ में हमारी टीम को ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने पथराव करने वालों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने 40 लोगों पर मामला दर्ज किया है, जिसमें 9 लोग नामजद हैं। इसके अलावा पुलिस ने पथराव की घटना में शामिल सूरजभान, हुकूम सिंह और प्रताप सिंह नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा गलत है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंबेडकर जयंती की शोभा यात्रा पर पथराव ठाकुरों द्वारा किया गया था।