समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुई थी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं कई यूजर्स इस फोटो को शेयर करके दावा कर रहे हैं कि ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव को कुर्सी ना देकर स्टूल पर बैठाया।
इस फोटो को शेयर करते दिव्या गौरव त्रिपाठी नामक एक वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष @yadavakhilesh सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए कोलकाता में हैं। 2024 के लिए वह अलग – अलग प्रदेश के नेताओं को जोड़ने में लगे हैं। अखिलेश की अहमियत ममता के लिए क्या है, यह इसी से समझिए कि उनको “स्टूल” पर बैठा दिया”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- “केशव प्रसाद मौर्या को स्टूल मंत्री कह कर चिढ़ाने वाले अखिलेश यादव को उनकी गठबंधन पार्टनर ममता बनर्जी ने ही स्टूल पर टिकाया… #स्टूलनेता”
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स भी इस फोटो को शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने फोटो को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ममत बनर्जी की पार्टी ‘ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस’ (@AITCofficial) के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में ममता बनर्जी के साथ अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं के मुलाकात की तस्वीरें अपलोड की गई हैं।
इन तस्वीरों को अलग-अलग देखने पर सामने आया कि अखिलेश यादव स्टूल पर नहीं बल्कि कुर्सी पर बैठे हुए हैं। अखिलेश यादव के बैकसाइड में कुर्सी के हैंडल को देखा जा सकता है। यहां हम उन तस्वीरों का कोलाज दे रहे हैं, जिसमें कुर्सी का हैंडल दिख रहा है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा गलत है। अखिलेश यादव स्टूल पर नहीं बल्कि कुर्सी पर बैठे हुए हैं।