Home / Featured / फैक्ट चेक: योगी देवनाथ ने की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एडिटेड तस्वीर शेयर

फैक्ट चेक: योगी देवनाथ ने की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एडिटेड तस्वीर शेयर

धर्म की आड़ में नफरत फैलाने के लिए प्रसिद्ध योगी देवनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की है। ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई।

Source: Twitter

तस्वीर को ट्वीट कर योगी देवनाथ ने कैप्शन दिया कि ‘राहुल राजीव फिरोज’। वहीं तस्वीर में भी डेस्क पर रखी हुई नेम प्लेट पर लिखा है – Rahul Rajiv Feroz GOLD FROM POTATO EXPERT WAYANAD KERALA

फैक्ट चेक:

Source: ABP News

वायरल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC टीम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। राहुल गांधी की ऐसी एक तस्वीर हमें एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट में मिली। जिसमे बताया गया कि ये राहुल गांधी की ये तस्वीर हाल ही में हुए उनके कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दिये गए व्याख्यान के दौरान की है।

देखा जा सकता है कि तस्वीर में डेस्क पर रखी हुई नेम प्लेट पर कुछ नहीं लिखा है।

इसके अलावा हमें इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के प्रमुख सैम पित्रोदा के भी एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में पोस्ट की गई विभिन्न तस्वीरों में भी राहुल गांधी के सामने डेस्क पर रखी नेम प्लेट पर कुछ नही लिखा है।

निष्कर्ष:

अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर भ्रामक है। क्योंकि तस्वीर में दिख रही नेम प्लेट पर तस्वीर को एडिट कर ‘Rahul Rajiv Feroz GOLD FROM POTATO EXPERT WAYANAD KERALA’ जोड़ा गया है।

Tagged: