सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की एक वीडियो क्लिप ख़ूब शेयर की जा रही है। इस वीडियो में राहुल गांधी को ये कहते हुए सुना जा सकता है, “शब्द है इसके लिए, महात्मा गांधी कहते थे, सत्याग्रह की बात करते थे, सत्याग्रह का मतलब, सत्याग्रह का मतलब? सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो”। साथ ही देखा जा सकता है कि हिंग्लिश में टेक्स्ट लिखा हुआ है,”MAHATMA GANDHI KEHTE THE SATTA KE RASTE KO KABHI MAT CHHODO- RAHUL GANDHI”
हार्दिक नामक वेरीफ़ाइड यूज़र ने राहुल गांधी की इस वीडियो क्लिप को इंग्लिश में कैप्शन देकर शेयर किया कि- राहुल गांधी ने दोबारा ये किया (हिन्दी अनुवाद) “महात्मा गांधी कहते थे, सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो”
वेरीफ़ाइड यूज़र, बाला ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,“यह वीडियो अब हमेशा के लिए राहुल गांधी को परेशान कर देगा” (हिन्दू अनुवाद)
इसी तरह अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी राहुल गांधी की इस वीडियो क्लिप को शेयर किया है।
फ़ैक्ट चेक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस वायरल वीडियो क्लिप की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने इस संदर्भ में कुछ की-वर्ड की मदद से गूगल पर सर्च किया। हमें वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल ‘Rahul Gandhi’ पर कैप्शन, “Congress’ 85th Plenary Session | Rahul Gandhi | Raipur, Chhattisgarh” के तहत 56 मिनट का वीडियो मिला, जो 26 फ़रवरी 2023 को अपलोड किया गया है।
इस वीडियो में 38वीं मिनट पर देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ने भाषण के दौरान सत्याग्रह का अर्थ समझाते हुए कहा,“सत्याग्रह का मतलब? सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो” मगर फिर तुरंत ही उन्होंने सॉरी कहकर अपनी बात ठीक करली, उन्होंने कहा कि “सत्याग्रह का मतलब है, सत्य के रास्ते को कभी मत छोड़ो”।
उन्होंने आगे कहा कि,“इनके लिए एक नया शब्द है, आरएसएस-बीजेपी वालों के लिए, हम सत्याग्रही हैं और RSS-BJP वाले सत्ताग्रही हैं।”
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा भ्रामक रूप से शेयर किया गया है, क्योंकि राहुल गांधी ने तुरंत ही अपनी बात सही कर ली।