सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्लिम समाज के लोग हाथों मे तलवार लेकर जुलूस निकाल रहे हैं।
वीडियो में डीजे पर गाने की तरह बजने वाले ऑडियो में अल्लाहु अकबर के नारे के साथ सुना जा सकता है,“ज़ालिम के आगे जुरअत-ए-इनकार चाहिए – अब तो क़सम ख़ुदा की, मिरे दौर के बच्चों! – हाथों में मोबाइल नहीं, तलवार चाहिए – ये कौन कह रहा है कि मेयार गिरा दो – दुश्मन जो हार मान ले, तलवार गिरो दो – घुट घुट के पांच साल, जीने से बेहतर – सरकार है नामर्द तो सरकार गिरा दो – …वार शैतान करेगा – जमकर मुक़ाबला यहां ईमान करेगा – मुन्सिफ़ ना तो हाकिम ना हुकूमत ना अदालत – जो फ़ैसला करेगा मुसलमान करेगा – सुनने का अगर दम है तो इक बात बता दूं – इस मुल्क में क्या हैं मिरे हालात बता दूं – छूप छुप के वार करना तो बुज़दिल का काम है – आ सामने से लड़ तेरी औक़ात बता दूं”
ट्विटर पर कल्पना श्रीवास्तव नामक यूज़र ने वीडियो को शेयर कर लिखा, “यह वीडियो बिहार का है, सोते रहो हिंदुओं अभी आप सोते रहिए, जब घर मे आग लगेगी, तब कुआं खोदना चालू करिएगा अगर अब मोदी सरकार में हिन्दुराष्ट्र घोषित नही हुआ तो फिर कभी नहीं होगा?”
ट्विटर बायो के अनुसार कल्पना, आदिगुरु शंकराचार्य गुरुकुल (न्यास) की संस्थापक और दिल्ली बेस्ड वकील हैं। ट्विटर पर इनके फ़ॉलोअर्स की तादाद लगभग 84 हज़ार है।
कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इसी तरह के दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया है।
फ़ैक्ट चेक
वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक करने के लिए DFRAC टीम ने पहले वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा। वीडियो में यूट्यूब के लोगो के साथ नज़र आ रहे टेक्स्ट की मदद से यूट्वयूब पर सर्च किया। हमें ये वीडियो MAH Factory – Muharram नामक यूट्यूब चैनल पर मिला, जो कैप्शन, “Nare Takbeer + Hatho Me Talwar | Only Talwar | Muharram Dehri on Sone Muharram” के तहत दो साल पहले 14 मार्च 2020 को अपलोड किया गया है। तब बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की सरकार थी। फ़िलहाल महागठबंधन की सरकार है।
“Dehri on Sone” बिहार के ज़िला रोहतास में सोन नदी के पास स्तिथ है।
निष्कर्ष
DFRAC के फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल फ़िलहाल का नहीं है बल्कि दो साल पुराना है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।