Home / Misleading / निक्की यादव हत्याकांड में लव जिहाद का कोई एंगल नहीं, पढ़ेंफैक्ट चेक

निक्की यादव हत्याकांड में लव जिहाद का कोई एंगल नहीं, पढ़ेंफैक्ट चेक

हाल ही में, 23 वर्षीय निक्की यादव की उसके प्रेमी द्वारा कथित हत्या ने देश को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि, आरोपी की धार्मिक पहचान के बारे में मीडिया में स्पष्टता के बावजूद,सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा इस हत्याकांड को‘लव जिहाद’का मामला बताया जा रहा है।

खबरों के मुताबिक,प्रेमी ने 9 फरवरी, 2023 को डेटा केबल से गला घोंटकर निक्की यादव की हत्या कर दी थी। उसके बाद प्रेमी ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में अपने ढाबे पर एक रेफ्रिजरेटर के अंदर उसकी लाश को भर दिया और उसी दिन दूसरी महिला से शादी कर ली। 

वहीं बिना पुष्टि किए और मीडिया रिपोर्ट्स को जानें बिना, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने निक्की यादव की हत्याकांड को‘लव जिहाद’क़रार दिया। 

ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर कर एक यूज़र ने कैप्शन दिया है,‘आखिर ये लव जिहाद कब रुकेगा,हमारी बहन-बेटियां कब तक इनका शिकार होती रहेंगी!श्रद्धा जैसी हत्या साहिल ने निक्की यादव को टुकड़ों में काट कर शव फ्रिज में रखा,ऐसे लोगों के लिए सिर्फ एक ही सजा होनी चाहिए, इन्हें पब्लिक प्लेस पर नंगा करके तब तक पीटना चाहिए जब तक दम टूट ना जाए’।

saini

Source: Twitter

 Archive Link can be seen here

इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इसी तरह का दावा किया है। 

Source: Twitter

Source: Twitter

फ़ैक्ट चेक:

लव जिहाद के वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए, DFRAC टीम ने निक्की यादव हत्याकांड के बारे में सर्च किया और 15 फरवरी 2023 को पब्लिश टाइम्स ऑफ इंडिया में इस शीर्षक के साथ रिपोर्ट मिली कि- दिल्ली में लिव-इन पार्टनर की निर्मम हत्या कर,लाश को ढाबे के फ्रिज में फेंक कर उसी दिन रचा ली शादी”

Source: timesofindia

लॉकडाउन खत्म होने के बाद से ही निक्की यादव (24) द्वारिका के पास किराए के मकान में आरोपी साहिल गहलोत के साथ रह रही थी। साहिल ने कथित तौर पर अपनी शादी की योजना को गुप्त रखा, लेकिन निक्की को इस बारे में पता चल गया और उनकी आपस बहस हुई।

ये दिल दहला देने वाली घटना पिछले साल, मई में राष्ट्रीय राजधानी में हुई श्रद्धा वाकर हत्याकांड से मेल खाती है। श्रद्धा को उसके लिव-इन पार्टनर ने गला घोंटकर हत्या कर उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट कर रेफ्रिजरेटर में रखा, फिर उन्हें एक जंगल में फेंक दिया।

इंडियन एक्सप्रेस ने इस पर भी “एक हत्या, शरीर को ठिकाने लगाने की साजिश, और एक शादी- सब एक दिन में” शीर्षक के तहत रिपोर्ट पब्लिश की है।

Source: indianexpress

इस बीच, टीम ने साहिल गहलोत के बारे में सर्च किया और साहिल गहलोत का विकी बायो पाया।

Source: wikibio

साहिल गहलोत का जन्म सोमवार, 17 मार्च 1997 को हुआ था। उसकी उम्र 2023 तक 26 साल है। साहिल ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से फार्मेसी में डिप्लोमा किया है। साहिल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से भी पढ़ाई की है। साहिल गहलोत दिल्ली के नजफगढ़ के मित्रांव गांव के एक जाट परिवार से है।

नतीजा

मीडिया रिपोर्ट्स और DFRAC के फ़ैकट चेक से स्पष्ट है कि लव जिहाद का वायरल दावा भ्रामक है, क्योंकि साहिल गहलोत मुस्लिम नहीं है, बल्कि वो नजफगढ़ के एक हिन्दू जाट परिवार से है।

Tagged: