Home / Misleading / क्या राहुल गांधी ने खुद को बताया सबसे बड़ा मूर्ख? पढ़ें, फै़क्ट-चेक

क्या राहुल गांधी ने खुद को बताया सबसे बड़ा मूर्ख? पढ़ें, फै़क्ट-चेक

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 21 सेकंड की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसे शेयर कर सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि उन्होंने खुद को ‘महामूर्ख’ बताया।

इस वीडियो क्लिप में राहुल गांधी कहते हुए सुना जा है,‘मेरे जैसा बेवक़ूफ़ इस देश में नहीं है, मैं इनको लाया, मैंने नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, और आज, लोकसभा का सांसद, नरेंद्र मोदी जी मुझे एक शब्द नहीं बोलने देते, मैं उनके सामने जाकर बोल भी नहीं सकता।”

सोशल मीडिया यूज़र्स, राहुल गांधी का मज़ाक़ उड़ाते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं।

प्रेम संतानी नामक एक ट्विटर यूज़र ने लिखा,“वैसे यह सही कह रहा है…वास्तव में इससे बड़ा बेवकूफ हमने आजतक कहीं नहीं देखा।”

Archive Link

फ़ैक्ट चेक

वायरल दावे की पड़ताल करने के लिए DFRAC टीम ने कुछ की-वर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया और राहुल गांधी का बिल्कुल उसी बैकग्राउंड के साथ एक पुराना वीडियो पाया। 

पूरे वीडियो को सुनने के दौरान DFRAC टीम ने पाया कि वीडियो में राहुल गांधी बिना नाम लिए बीजेपी के एक लोकसभा सांसद का ज़िक्र कर रहे थे, जिसे यहां नीचे सुना जा सकता है।

इस दौरान टीम ने यह भी पाया कि यही वीडियो वर्ष 2018 में भी भ्रामक दावों के साथ वायरल हो चुका है। तथ्य ये है कि उपरोक्त वीडियो 4 साल पुराना है और इसका हाल-फ़िलहाल से कोई लेना-देना नहीं है। 

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि आधे-अधूरे वायरल वीडियो के माध्यम से किया जा रहा दावा दुष्प्रचार और भ्रामक है, क्योंकि ये वीडियो 4 साल पुराना है और इस वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को खुद को बेवकूफ़ नहीं बता रहे हैं बल्कि बीजेपी के एक सदस्य को उद्धरण (quate) कर रहे हैं।

Tagged: