सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने बयान दिया है कि कांग्रेस धारा-370 को बहाल करेगी और जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी।
एक यूजर ने लिखा- “राहुल जी ने आज कश्मीर में पहुंचकर बयान दिया है कि वह अगर केंद्र की सत्ता में आए तो कश्मीर में धारा 370 फिर से बहाल करेंगे, यदि आपका वोट कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद, जनता दल U, इत्यादि दलों को जाता है, तो राहुल जी यह कर भी देंगे, क्या राहुल जी को आप अब भी vote देंगे! #bjp4india @AmitShah”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- “जोड़ने चले थे और तोड़ने की बात कह गए, सता में आते ही 370 को बहाल करेंगे। राहुल गांधी”
फैक्ट चेकः
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने यूट्यूब पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कश्मीर में हाल में किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस और जनसभा के वीडियो को देखा। हमें राहुल गांधी के ऑफिशियल चैनल पर अपलोड एक वीडियो मिला। इस वीडियो में 20 मिनट 42 सेकेंड पर राहुल गांधी को यह कहते सुना जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कार्य करेगी।
वहीं हमें राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक और वीडियो मिला। इस वीडियो को कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शीर्षक- “Article 370 पर क्या बोले खुलकर बोले Rahul Gandhi, सुनिए क्या कहा… | Bharat Jodo Yatra” से अपलोड किया गया है। धारा-370 और कश्मीरी पंडितों के संदर्भ में एक पत्रकार के सवाल के जवाब में राहुल गांधी कहते हैं- “इस सवाल का जवाब मैने दो-तीन बार दे दिया है, 370 वाले का… 370 पर हमारी पोजीशन बिल्कुल क्लियर है, उस पर कोई कन्फ्यूजन नहीं है। आप वर्किंग कमेटी का रिजोल्यूशन देख लीजिए।”
वहीं हमारी टीम ने कांग्रेस के वर्किंग कमेटी के रिजोल्यूशन के बारे में सर्च किया। हमें कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर 6 अगस्त 2019 को किया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वर्किंग कमेटी के रिजोल्यूशन का एक ड्राफ्ट शेयर करते हुए बताया गया है कि- “सीडब्ल्यूसी ने एकतरफा, गैरजिम्मेदाराना ढंग और पूर्णतः अलोकतांत्रिक तरीके से संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और संविधान के प्रावधानों की गलत व्याख्या करके जम्मू-कश्मीर राज्य को खंडित करने की निंदा की।”
इस रिजोल्यूशन में कहीं भी धारा-370 को पुनः बहाल करने के बारे में नहीं लिखा गया है। हालांकि कांग्रेस ने धारा-370 को हटाए जाने की निंदा की है।
वहीं कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी हमें यह बयान नहीं मिला कि राहुल गांधी ने केंद्र की सत्ता में आने के बाद धारा-370 को बहाल करने का ऐलान या वादा किया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा दावा भ्रामक है। राहुल गांधी ने धारा-370 को फिर से बहाल करने के संदर्भ में कोई बयान नहीं दिया है।