बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान के बाद राजनीति गर्माई हुई है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर विवाद हो रहा है। इस बीच चंद्रशेखर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मोहब्बत और ईमान का पैगाम देने वाला अकेला इस्लाम है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मेजर सुरेंद्र पुनिया नाम के यूजर ने लिखा- “3 दिन पहले बिहार में RJD कोटे के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा था कि रामचरितमानस को जला दो. आज वो कह रहे हैं -मोहब्बत और ईमान का पैग़ाम देने वाला अकेला इस्लाम है. हद है …सिर्फ़ एक समुदाय के वोटों के लिए RJD के लोग PFI/SIMI का समर्थन करेंगे और हिंदुओं की आस्था को गाली देंगें”
फैक्ट चेकः
शिक्षा मंत्री चंद्रेशखर के इस बयान के बारे में DFRAC की टीम ने गूगल पर सिंपल सर्च किया। हमें मंत्री चंद्रशेखर के फेसबुक पेज पर अपलोड एक वीडियो मिला। इस वीडियो को 4 मई 2022 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में बताया गया है कि वह ईद के मौके पर मुसलमानों को बधाई देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक पत्रकार के सवाल पर कहा कि- “मोहब्बत और ईमान का पैगाम देने वाला अकेला इस्लाम है।” इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन- “ईमान और मुहब्बत की जय हो – नफरत की क्षय हो” के साथ शेयर किया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो हाल फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2022 का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा गलत है।