Home / Misleading / फैक्ट चेकः जातिवाद का शिकार होने पर खिलाड़ी ने इनाम को मारी लात? 

फैक्ट चेकः जातिवाद का शिकार होने पर खिलाड़ी ने इनाम को मारी लात? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में विजेता खिलाड़ी को इनाम देने के बाद साइड में जाने के लिए कहा जाता है, जिसके बाद वह प्रतियोगी बॉडीबिल्डर इनाम में मिले गिफ्ट को लात मारते हुए चला जाता है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह घटना जातिवाद की वजह से हुई है। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए Anamika Gautam BSP (@Anamika78609341) नामक यूजर ने लिखा- “टैलेंट कितना भी हो पहचान जाति से ही होगी #jaibhim” इस ट्वीट को 12900 लाइक्स और करीब 2500 बार रिट्वीट किया गया है। 

Source: Twitter

वहीं इस वीडियो को एक अन्य यूजर ने भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है। 

Source: Twitter

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। 

फैक्ट चेकः 

वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया, इसके बाद रिवर्स सर्च किया। हमें इस वीडियो के संदर्भ में ‘आज तक’ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना पड़ोसी देश बांग्लादेश की है। जहां नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में बॉडीबिल्डर जाहिद हसन शुवो सेकेंड आने पर भड़क गए। उन्हें लगा कि रेफरी ने उनके साथ नाइंसाफी की है। जिसके बाद वह अपनी बात कहना चाह रहे थे लेकिन अधिकारियों ने उन्हें इनाम मिलने के बाद साइड में जाने के लिए कहा, जिस पर भड़के जाहिद ने इनाम में मिले जूसर मिक्सर को लात मार दिया। 

Source: aajtak

वहीं इस घटना पर अन्य मीडिया संस्थानों ने भी रिपोर्ट प्रकाशित किया है। जिसे यहां पढ़ा जा सकता है। 

Source: news18
Source: navbharattimes

निष्कर्षः 

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि इस विवाद में जातिवाद का एंगल नहीं है और यह घटना भारत की नहीं बल्कि पड़ोसी देश बांग्लादेश से संबंधित है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है। 

Tagged: