पिछले साल नवंबर में यूपी के बुलंदशहर में एक सर्राफा व्यापारी से लूट के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस मामले में यूपी पुलिस को दो आरोपियों की तलाश थी।
इस सबंध में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता प्रशांत उमराव ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया। साथ ही लिखा कि बुलंदशहर में ज्वेलरी शॉप लूट के आरोपी अब्दुल को खुर्जा पुलिस ने किया ढेर।
इस वीडियो को अब तक 42000 से ज्यादा बार देखा जा चुके है और 500 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।
फैक्ट चेक
बीजेपी नेता प्रशांत उमराव के दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने इस सबंध में गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए। इस दौरान हमें एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट मिली।
रिपोर्ट में बताया गया कि बुलंदशहर की नगर पुलिस ने इनामी आशीष और खुर्जा नगर,खुर्जा देहात और पहासू पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में अब्दुल नाम के इनामी बदमाश को मार गिराया है। मुठभेड़ में मरने वाले दोनों इनामी बदमाशों पर करीब एक-एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन दोनों पर दो महीने पहले बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के धमेडा अड्डे पर दिन दहाड़े एक सर्राफा को गोली मारकर दुकान लूटने का भी आरोप था।
इसके अलावा हमने बुलंदशहर पुलिस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी देखा। बुलंदशहर पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज से भी दोनों आरोपियों के पुलिस कार्रवाई में मारे जाने की पुष्टि होती है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो जाता है कि प्रशांत उमराव का दावा भ्रामक है। क्योंकि पुलिस कार्रवाई में सिर्फ अब्दुल की नहीं बल्कि आशीष की भी मौत हुई है।