
यूजर्स इस वीडियो को शेयर करके दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अश्लील भोजपुरी गाने का मजा ले रहे हैं। एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “राहुल गाँधी जी के भारत जोड़ो कार्य क्रम के दौरान अश्लील डांस का मज़ा लेते हुए राहुल गांधी और साथ में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत”

वहीं इस वीडियो को व्हाट्स एप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कुछ फ्रेम्स में कन्वर्ट किया। इसके बाद फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें First India News पर अपलोड एक वीडियो मिला। इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है- “नफरत मत करो…मोहब्बत करो, युवाओं को Rahul Gandhi का संदेश | Sunidhi Chauhan | Bharat Jodo Yatra”

इस वीडियो में बताया गया है कि भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कन्सर्ट का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान ने अपनी प्रस्तुती दी थी। वहीं एक यूजर द्वारा वायरल वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सुनिधि चौहान अपनी प्रस्तुति दे रही हैं।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में भोजपुरी गाने को एडिट करके जोड़ा गया है। ओरिजिनल वीडियो में सुनिधि चौहान की आवाज है, जो भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर प्रस्तुति दे रही हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।