बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का हाल ही में बेशर्म रंग (Besharam Song) गाना रिलीज हुआ। इस गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़े पहने को लेकर विवाद जारी है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर बीबीसी हिन्दी के हवाले से एक खबर बड़ी वायरल हो रही है। जिसमे दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘पठान’ की पहले दिन की कमाई पाकिस्तान की एक एनजीओ को देने की घोषणा की है।
Source: Facebook
बीबीसी हिन्दी के वायरल स्क्रीन ग्रेब पर लिखा है कि – शाहरुख का बड़ा बयान :- पाकिस्तान मेरा दूसरा घर, पठान की पहले दिन की कमाई को पाकिस्तानी एनजीओ के लिए किया जाएगा डोनेट।
जॉन इब्राहिम ने किया सपोर्ट, दीपिका ने कहा कि बॉयकाट गेंग से पहले भी नहीं डरी अब भी नहीं डरूँगी।
Source: Facebook
अन्य यूजर ने भी वायरल स्क्रीन ग्रेब को शेयर किया है। जिसे यहां, यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले बीबीसी हिन्दी न्यूज़ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की जांच की। लेकिन हमें वहां पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
इस बारे में टीम ने गूगल पर भी इस बारे में कुछ कीवर्ड सर्च किए। लेकिन वहां भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली। यदि ऐसा होता तो भारत सहित विदेशी मीडिया हाउस और न्यूज़ एजेंसी भी इस खबर को कवर करते।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल स्क्रीन ग्रेब फेक है। शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ की पहले दिन की कमाई पाकिस्तान की एनजीओ को देने की कोई घोषणा नहीं की है।