सोशल मीडिया पर राजस्थान को लेकर एक दावा किया जा रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राजस्थान सरकार ने 6 नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है। इन नए 6 जिलों के नाम- (1) ब्यावर (2) कोटपुतली (3) डीडवाना (4) बालोतरा (5) भिवाड़ी और (6) फलोदी हैं। फेसबुक और ट्विटर सहित तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर इस दावे के साथ यूजर्स जमकर पोस्ट कर रहे हैं।
फेकबुक पर एक यूजर ने लिखा- “राजस्थान के 6 नए जिले घोषित,, (1) ब्यावर (2) कोटपुतली (3) डीडवाना (4) बालोतरा (5) भिवाड़ी (6) फलोदी #Rajasthan”
वहीं कई अन्य यूजर्स भी ऐसा ही दावा करके पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
राजस्थान में 6 नए जिले बनाए जाने के संबंध में DFRAC की टीम ने गूगल पर सिंपल सर्च किया। हमें ‘सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार’ के फैक्ट चेकिंग ट्विटर अकाउंट DIPR Rajasthan Fact Check (@Diprfactcheck) पर पोस्ट एक ट्विट मिला।
इस ट्वीट में वायरल खबर को फेक बताते हुए कैप्शन दिया गया है- “सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर, राजस्थान में अब 6 नए जिले घोषित… पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन है। यह फेक न्यूज है। @ashokgehlot51 @AshokChandnaINC @RajCMO #FactCheck”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि राजस्थान में 6 नए जिले घोषित किए जाने का सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है। राज्य सरकार द्वारा इसका खंडन किया गया है।