तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में एक लड़की कोल्ड फ्रीजर में नग्न अवस्था में पड़ी हुई है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर काजल नाम की लड़की की है, जो गफ्फार नाम के शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी। बताया जाता है कि 7 मुस्लिम लड़कों ने उसके साथ रेप किया और फ्रिज में बंद कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश के योगेंद्र सिंह कौशांबी जिला अध्यक्ष नाम के एक यूजर ने कैप्शन दिया: “ ब्रेकिंग न्यूज़ असम में एक और श्रद्धा हुई फ्रीज में पैक. लिव इन रिलेशनशिप में रह रही काजल को गफ्फार ने पहले तो 7 मुस्लिम लडकों से रेप करवाया फिर जिंदा ही बेहोशी की हालत में फ्रीज में पैक कर दिया जिससे ठंड से उसकी मौत हो गईI “
स्रोत: Twitter
इस बीच कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी इसी तरह का दावा शेयर कर रहे हैं-
स्रोत: Twitter
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की वास्तविकता जानने के लिए DFRAC की टीम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ब्लॉग स्पॉट मिज्नेस्टी द्वारा 2 मार्च, 2010 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें लड़की की तस्वीर को पोस्ट किया गया है, जिसका शीर्षक: “नग्न अवस्था में लड़की को फ्रीजर के अंदर मौत के लिए छोड़ दिया गया” (हिंदी अनुवाद)
स्रोत: Mizznasty
इस बीच, और सर्च करने पर, टीम को 2010 में पुर्तगाली भाषा में प्रकाशित एक और ब्लॉग मिला। जिसे कैप्शन दिया गया है- “महिला को मार डाला और फ्रीजर में छिपा दिया” (हिंदी अनुवाद)
स्रोत: noticiasdeitabuna
वहीं, हमें असम पुलिस का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने फेक न्यूज से अलर्ट रहने के लिए लोगों को आगाह किया है। पुलिस ने ट्वीट किया- “#FakeAlert 2010 के एक पुर्तगाली ब्लॉग से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पूरी तरह से गलत संदर्भ के साथ शेयर की जा रही है। ऐसे संदेश को शेयर करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रतिबिंब का मूल स्रोत: noticiasdeitabuna
स्रोत: Twitter
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल तस्वीर 10 साल पुरानी है और तस्वीर को सांप्रदायिक एंगल दिया गया है। तस्वीर असम की नहीं बल्कि पुर्तगाल की है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा फर्जी है।