वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार के न्यूज़ चैनल एनडीटीवी से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप बड़ी वायरल हो रही है। जिसमे बीजेपी नेता संबित पात्रा को एंकरिंग करते हुए देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो क्लिप में एनडीटीवी का लोगो लगा हुआ है। साथ ही एंकर की सीट पर संबित पात्रा बैठे हुए है। वे चर्चा में शामिल हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए भी दिखाई दे रहे है। वीडियो क्लिप गुजरात चुनाव के बारे में है।
वीडियो क्लिप को फेसबुक पर पत्रकार आवेश तिवारी ने पोस्ट किया है। साथ ही उन्होने लिखा कि ‘ओह माई गॉड, बेहद वल्गर’
इसके अलावा ट्विटर पर कार्टूनिस्ट राकेश रंजन ने भी ये वीडियो पोस्ट किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो क्लिप की जांच के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला। कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें ऐसा ही वीडियो यूट्यूब पर मिला। वीडियो इंडिया टुडे द्वारा चार साल पहले पोस्ट किया गया था।
वीडियो को केप्शन दिया गया कि बीजेपी प्रवक्ता, संबित पात्रा इंडिया टुडे के ‘टू द पॉइंट’ शो में इस बात पर चर्चा करने के लिए एंकर की सीट लेते हैं कि क्या संयुक्त विपक्ष मोदी के लिए एक वास्तविक चुनौती है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि रवीश कुमार के इस्तीफे के बाद संबित पात्रा के एनडीटीवी पर एंकर की ज़िम्मेदारी संभालने का दावा फेक है। क्योंकि वायरल वीडियो क्लिप को एडिट किया गया है। साथ ही उसमे इंडिया टुडे के लोगो पर एनडीटीवी का लोगो लगाया गया है।