गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 89 सीटों पर पहले चरण के मतदान के ठीक पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे वह बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील कर रहे है।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता नरेश बाल्यान ने वीडियो पोस्ट कर अपने ट्वीट में लिखा कि गुजरात चुनाव से पहले भाजपा में बड़ा बवाल। हार्दिक पटेल ने अपने “कुल देवता” की कसम खा कर कहा की BJP को वोट नही देना है। इन्होंने हमारे लोगो पर अत्याचार किया है। हत्याएं की है।
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी मिलते-जुलते केप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने InVID टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम में बदला। कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हार्दिक पटेल के आधिकारिक फेसबुक पेज पर ऐसा ही वीडियो मिला। वीडियो को 7 दिसंबर 2017 को पोस्ट किया गया है।
वीडियो को यहां पर क्लिक कर देखा जा सकता है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योकि ये वीडियो वर्तमान का न होकर पांच वर्ष पुराना है।