हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने तीन सप्ताह पहले गोली लगने और घायल होने के बाद रावलपिंडी शहर में एक रैली की। जिसमे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व आंतरिक मंत्री और इमरान खान के सहयोगी शेख राशिद अहमद ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया। जिसमे सड़क पर भारी ट्रैफ़िक जाम देखा जा सकता है। भारी ट्रैफ़िक जाम होने के कारण सड़क की एक कतार में व्हाइट लाइट और दूसरी कतार में रेड लाइट ही नजर आ रही है। जिससे प्रतीत होता है कि एक तरफ आने वाली और दूसरी तरफ जाने वाले वाहन है। जो रेंगते हुए चल रहे है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो क्लिप की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला और फिर कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ट्विटर पर ही 2019 में danawhite नामक वेरिफाइड यूजर द्वारा पोस्ट किया ऐसा ही एक वीडियो मिला।
Danawhite ने वीडियो को केप्शन दिया कि – लॉस एंजिल्स में कल रात का ट्रैफ़िक!!!
इस दावे की पुष्टि के लिए हमने केप्शन में दिये गए कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें यूट्यूब पर भी ऐसा ही वीडियो मिला। वीडियो को नवंबर 2016 को ABC न्यूज़ द्वारा पोस्ट किया गया।
वीडियो को केप्शन दिया गया कि अवास्तविक फुटेज लॉस एंजिल्स में अविश्वसनीय बम्पर-से-बम्पर ट्रैफ़िक दिखाता है क्योंकि अमेरिकी थैंक्सगिविंग के लिए यात्रा करते हैं।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो पाकिस्तान के रावलपिंडी का न होकर अमेरिका के लॉस एंजिल्स का है।