सोशल मीडिया अकाउंट, مرصدمسلميالهند (@India__ Muslim) की और से लगातार भारत को निशाना बनाते हुए गलत सूचना फैलाई जा रही है। हाल ही में इस अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया। वीडियो को अरबी भाषा में केप्शन दिया गया कि “طلابهندوسمتطرفينيقوموابالاحتجاجاليومفيمدرسةثانويةبولايةماديابراديشالهنديةحيثيطالبوامنإدارةالمدرسةبإلغاءالصلاةبالمدرسةويرددونشعار ” بهاراتماتاکيجاي ” يعنيإلهالهندوسكمايزعمون.!!”
‘हिंदू छात्र और चरमपंथी आज भारतीय राज्य मध्य प्रदेश के एक माध्यमिक विद्यालय में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां उन्होंने स्कूल प्रशासन से स्कूल में प्रार्थना रद्द करने और “भारत माता की जय” का नारा लगाने की मांग की, जैसा कि उनका दावा हैं कि वह एक हिंदू देवी हैं। !!” (हिन्दी अनुवाद)
देखते ही देखते यह वीडियो सैकड़ों से ज्यादा लाइक्स के साथ वायरल हो गया।
फैक्ट चेक:
वीडियो की विभिन्न कीफ्रेमों का विश्लेषण करने और उनका रिवर्स इमेज सर्च करने पर DFRAC टीम ने पाया कि यह वीडियो हाल ही में मध्य प्रदेश के गुना स्थित क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई घटना का है।
एएनआई के अनुसार, “स्कूल असेंबली में राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने पर एक छात्र को कथित रूप से दंडित किए जाने के एक दिन बाद, गुना में क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर लोग विरोध में एकत्र हुए और उन्होने भजन गाए।” दोनों वीडियो के बैकग्राउंड की तुलना करने पर पता चलता है कि दोनों वीडियो एक ही जगह के हैं।
स्क्रीनग्रैब की तुलना
वहीं घटना से जुड़ी जानकारी यह है कि जब एक छात्र ने राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया तो उसकी कक्षा के शिक्षक ने उसे 4-5 पीरियड फर्श पर बैठा कर रखा।
प्रिंसिपल, फादर थॉमस के अनुसार, “कैप्टन और वाइस कैप्टन का चयन करने के लिए छात्र राष्ट्रगान के बाद सभा में जा रहे थे, जब एक छात्र ने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया। उन्होंने कहा कि यह एक मजाक के रूप में था, ना कि देशभक्ति के। अपमानजनक! आगे क्या करना है, यह तय करने के लिए उन्होने अनुशासनात्मक समिति की बैठक बुलाई।’
घटना के बाद, कुछ माता-पिता और संगठनों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि छात्र को कथित तौर पर ‘भारत माता की जय’ का नारे लगाने पर दंडित किया गया।
इसके अलावा कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस घटना को शेयर किया है।
बता दें की ‘भारत माता की जय’ का नारा भारतीयों द्वारा अपनी मातृभूमि के प्रति सम्मान दर्शाने के लिए लगाया जाता है। इसका अर्थ है, ”भारत माता की जय हो”। यह हिंदू नारा नहीं बल्कि एक देशभक्ति का नारा है।
निष्कर्ष
घटना पूरी तरह से अलग है जैसा कि @India__ Muslim द्वारा प्रस्तुत की गई है। स्कूल प्रशासन की ओर से स्कूल में प्रार्थना रद्द करने और भारत माता की जय के नारे लगाने की कोई मांग नहीं की गई।