सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरों का एक कोलाज जमकर शेयर किया जा रहा है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तलवारों और कटार का जखीरा बरामद हुआ है, जिसे पुलिस द्वारा सीज किया जा रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करके भारत को दुनिया में सबसे बड़ा आतंकी देश बताया जा रहा है। इस तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर्स बांग्लादेश के हैं और उन्होंने बंगाली भाषा में ट्वीट किया है।
इस कोलाज को शेयर करते हुए एक बांग्लादेशी यूजर संजीदा अख्तर (@shanzidakhter) ने बंगाली भाषा में लिखा- “ভারত বিশ্বের সবচেয়ে বড় জঙ্গি রাষ্ট্র সবাইকে দেখিয়ে দিন” जिसका गूगल ट्रांसलेशन की मदद से हिन्दी अनुवाद है- “सबको दिखाओ कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी देश है।”
वहीं इस कोलाज को कई अन्य बांग्लादेशी यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल तस्वीरों का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने तस्वीरों को अलग-अलग रिवर्स सर्च किया। हमें एक तस्वीर www.gujaratheadline.com की वेबसाइट पर 5 मार्च 2016 को प्रकाशित मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के राजकोट से पुलिस ने एक होटल के पास से धारदार हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें होटल का मैनेजर आरिफ, इरफान दिलावर, इद्रीश दिलावर, सफीबेग और मुन्ना वोहरा शामिल हैं।
वहीं आगे की जांच के लिए जब हमने कुछ और सर्च किया, तो हमें timesofindia.com की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी राजकोट से धारदार हथियारों के बरामद होने की बात कही गई है।
वायरल कोलाज का तीसरा फोटो पंजाब के पटियाला शहर के एक कृपाण फैक्ट्री का है। जिसे गलत संदर्भ के साथ शेयर किया गया है।
वहीं इस संदर्भ में कुछ और सर्च करने पर हमें जानकारी हासिल हुई कि यह फोटो भारत में भी गलत संदर्भों के साथ वायरल हो चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीरों को शेयर करके भारतीय मुसलमानों पर सिविल वार की तैयारी के लिए हथियारों को जुटाने का गलत आरोप लगाया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि बांग्लादेश के सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है। क्योंकि जिन तस्वीरों को शेयर करके वह भारत पर आतंकवादी देश होने के आरोप लगा रहे हैं, वह तस्वीरें पुलिस की कार्रवाई और पंजाब के एक कृपाण फैक्ट्री की हैं।