अफगानिस्तान को लेकर सोशल मीडिया पर फेक और भ्रामक न्यूज चल ही रहा है लेकिन अब मेनस्ट्रीम मीडिया में भी लगातार गलत खबरें चल रही है। कुछ दिन पहले रिपब्लिक टीवी सहित कई दूसरे टीवी चैनलों ने एक वीडियो गेम के हिस्से को अफगानिस्तान के पंजशीर का बताकर न्यूज चला दिया था। लेकिन अब टीवी-9 कन्नड़ द्वारा एक गलत वीडियो को पंजशीर का बताकर न्यूज चलाया जा रहा है।
7 सितंबर 2021 को टीवी-9 कन्नड़ के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें एक इलाके में हमला हो रहा है। इसको टाइटल दिया गया है कि “पंजशीर में दिन-रात युद्ध चल रहा है।” वीडियो को यूट्यूब पर 24 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
फैक्ट चेकः
वीडियो की सत्यता की जांच पर हमने पाया कि यह वीडियो अफगानिस्तान के पंजशीर का नहीं है बल्कि फिलिस्तीन के गाजा शहर का है, जहां 6 फिलिस्तीनी कैदियों के जेल से भाग जाने के बाद इजरायल द्वारा हमला किया जा रहा है। जिसे कई समाचार वेबसाइटों द्वारा प्रकाशित भी किया गया है।
सारा हसन के वीडियो को 27,000 बार देखा जा चुका है।
खातों द्वारा पोस्ट किए गए असली और नकली वीडियो के बीच तुलना।
वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की जांच से साबित होता है कि वीडियो गाजा पर इजरायली हमले का है। इसलिए टीवी-9 कन्नड़ का दावा झूठा और गलत है।