Home / Misleading / ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने कहा- भारत में आर्थिक सुधारों के लिए मनमोहन सिंह का पीएम बनना जरूरी? पढ़ें- फैक्ट चेक

ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने कहा- भारत में आर्थिक सुधारों के लिए मनमोहन सिंह का पीएम बनना जरूरी? पढ़ें- फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर एक ग्राफिकल पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में एक तरफ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की फोटो लगी है, तो दूसरी तरफ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फोटो है। इस ग्राफिकल पोस्टर पर कंटेंट लिखा है- “भारत को सही दिशा और दशा देने कमजोर गिरती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए मनमोहन सिंह जैसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता है- ऋषि सुनक।”

इस ग्राफिकल पोस्टर को शेयर करते हुए “स्नेहा” नाम की एक यूजर ने लिखा- “अब भक्तों को बहुत तेज़ मिर्ची लगने वाली है 😂😂”। इस ट्वीट को 11 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2800 से ज्यादा रिट्वीट किया गया है। 

https://twitter.com/TheRealSnehaa/status/1585312056294899713?s=20&t=hUjXFBEG_RN8H78Km7-6Lg
Source: Twitter

वहीं इस ग्राफिकल पोस्टर को अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। 

फैक्ट चेकः 

वायरल हो रहे ग्राफिकल पोस्टर और ऋषि सुनक के बयान की जांच के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले गूगल पर सिंपल सर्च किया। इस बयान के संदर्भ में हमें भारतीय मीडिया में प्रकाशित कोई न्यूज नहीं मिली। फिर हमने इस ग्राफिकल पोस्टर को रिवर्स सर्च इमेज किया। ऐसा ही एक ग्राफिकल पोस्टर हमें दैनिक भास्कर के ट्विटर अकाउंट पर मिला। जिसमे लिखा है कि चिंदबरम-थरूर की सलाह, भारत में भी हो अल्पसंख्यक पीएम: भाजपा बोली – मनमोहन सिंह को भूल गए। 

निष्कर्षः 

वायरल हो रहे ग्राफिकल पोस्टर की जांच के बाद यह स्पष्ट हो रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत में आर्थिक सुधारों के लिए मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने की आवश्यकता के संदर्भ में कोई बयान नहीं दिया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है। 

दावा- भारत में आर्थिक सुधारों के लिए मनमोहन सिंह का प्रधानमंत्री बनना जरूरी- ऋषि सुनक 

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स 

फैक्ट चेक- भ्रामक 

Tagged: