सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स को बीजेपी और बीजेपी के नेताओं के बारे में सनसनीखेज खुलासे करते हुए सुना जा सकता है। इस वीडियो में दिख रहे शख्स को सोशल मीडिया यूजर्स बीजेपी का पूर्व विधायक बत रहे हैं। वीडियो में दिख रहा शख्स गुजरात में चुनाव के लिए होनी वाली सांप्रदायिक राजनीति और साजिशों पर बात कर रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने लिखा- “चुनाव जीतने के लिए हिंदुओं को मुसलमान वेश में भेजकर भाजपा कैसे दंगे कराती है; सुन लीजिए भाजपा विधायक के मुंह से”
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा- “एक एक शब्दों को सभी हिन्दू -मुस्लिम भाई सुन ले फिर कमैंट्स मे अपनी राय दे! इतनी नीचता भी कोई कर सकता है?? सत्ता के लिए देश को बर्बाद कर डाला होश मे नहीं आये तो कुछ नहीं बचेगा”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ फ्रेम्स में कन्वर्ट किया। इसके बाद फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड मिला। इस वीडियो को 26 मार्च 2018 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में बताया गया है कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम यतीन ओझा है।
वहीं इस वीडियो को “जय भीम” नामक यूजर द्वारा 17 सितंबर 2018 को फेसबुक पर पोस्ट किया गया था। जिसपर कैप्शन- “भाजपा के पुराने मजबूत नेता और मोदी के एडवोकेट यतिन ओझा का ये स्टिंग विडियो देखिये मोदी ओर भाजपा चुनाव जितने के लिए किस हद तक गिर सकते है” दिया गया है।
यतीन ओझा के बारे में गूगल पर सर्च करने पर हमें आज तक की एक न्यूज मिली। इस न्यूज को शीर्षक- “कभी मोदी के करीबी रहे यतीन ओझा ने नोटबंदी पर लिखा ओपन लेटर” दिया गया है।
निष्कर्षः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने से स्पष्ट हो रहा है कि यह वीडियो 4 साल पुराना है, जिसे अब वायरल किया जा रहा है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।