सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी और राजस्थान के जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि टीना डाबी दिवाली पर पटाखे जलाते समय हादसे का शिकार होते-होते बची थीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पटाखे की चिंगारियां टीना डाबी के चेहरे के पास से गुजरती हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एलपी पंत नाम के वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “सतर्क रहें! जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी के साथ भी हो सकता था बड़ा हादसा…”
वहीं पंजाब केसरी के ऑफिशियिल ट्वीटर हैंडल से इस खबर को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया गया- “दिवाली पर आतिशबाजी की शिकार हुई IAS टीना डाबी, चेहरे पर आकर गिरी पटाखें की चिंगारियां”
वहीं रियल एक्सप्रेस नाम के यूजर ने लिखा- “जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी दिवाली पर पटाखा फोड़ने के दौरान घायल हो गई”
वहीं कई अन्य यूजर भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं-
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे पहले गूगल पर टीना डाबी के संदर्भ में सर्च किया। हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 6 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि- “टीना डाबी का साहस, रावण दहन में खुद पर गिरी चिंगारी, फिर भी नहीं छोड़ा बाण, देखें तस्वीरें”
इस खबर में टीना डाबी के वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट को देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि टीना डाबी का वायरल हो रहा वीडियो दिवाली का नहीं बल्कि दशहरा का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स और विभिन्न समाचार चैनलों और अखबारों द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।