सोशल मीडिया साइट्स पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में देखा जा सकता है कि पुलिस नौजवानों पर लाठी बरसा रही है, उन्हें लताड़ रही है और सीएम मुस्करहाट के साथ ख़ुश हो रहे हैं।
ओबीसी महासभा छतरपुर नामक यूज़र ने कैप्शन, “देश के बेरोजगार युवाओं पर सरकारी पुलिस की लाठियां बरस रही है और उस पर हमारे प्रदेश के मुखिया आदरणीय शिवराज सिंह चौहान मुस्कुरा कर आनंद ले रहे हैं यह इस देश के युवाओं को देखना चाहिए समझना चाहिए कि हमारे सरकार में बैठे नुमाइंदे किस तरह की सोच और विचार” के साथ वीडियो शेयर किया है।
राकेश रोहन नामक यूज़र ने इस वीडियो को कैप्शन दिया,“#ShivrajSinghChouhan enjoying the rising unemployment by giving lathis, arrests to educated unemployed youth, Shivraj govt. till now two times the youth have been lathi-charged, arrested.#मध्यप्रदेश_भर्ती_सत्याग्रह #StopHindiImposition #FlipAtFlipkart #BoneyKapoor #StockMarkets” यानी “शिवराज सिंह चौहान शिक्षित बेरोज़गार युवाओं पर बरसती लाठियों और उनकी गिरफ्तारी देख कर बढ़ती बेरोज़गारी का आनंद ले रहे हैं, शिवराज सरकार। अब तक दो बार युवकों पर लाठीचार्ज हो चुका है और उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसी तरह कई अन्य यूज़र्स ने भी अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर इस वीडियो को अलग अलग कैप्शन के तहत शेयर किया है।
फ़ैक्ट चेक
वायरल वीडियो की ह़क़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को अलग अलग की-फ़्रेम में परिवर्तित कर इन्हें रिवर्स इमेज सर्च किया। टीम को ओरिजिनल वीडियो सीएम चौहान के ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम पर मिला।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गये वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम चौहान पीएम मोदी के प्रोग्राम ‘मन की बात’ को डीडी न्यूज़ पर देख रहे हैं। साथ ही वीडियो के कैप्शन में कहा गया है कि मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के डुलारिया गांव के लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे। अनेक भ्रम और डर उनके मन में था। पीएम मोदी ने बहुत सरल शब्दों में गांव के राजेश हिराने और किशोरी लाल से बात की। अत्यंत सरल शब्दों में तथ्यों के साथ ग्रामवासियों को समझाया, भ्रम दूर किये और वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया।
वहीं वायरल वीडियो में दो अलग अलग वीडियो के जो दृश्य हैं, उनमें पहला तो भोपाल में बेरोज़गारी को लेकर प्रदर्शन करने वाले बेरोज़गार युवाओं पर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज का है।
दूसरा चोरी के शक में आदिवासी को गाड़ी से बांधकर घसीटे जाने का है। Etv Bharat की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के ज़िला नीमच में मानवीयता की हदें पार करने वाली घटना सामने आई थी। यहां मामूली विवाद में कुछ लोगों ने एक आदिवासी युवक को जीप से बांधकर सड़क पर घसीटा और उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद युवक की मौत हो गई थी।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सीएम चौहान का वायरल वीडियो एडिटेट है, क्योंकि वो पीएम मोदी के प्रोग्राम ‘मन की बात’ देख रहे थे इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।
दावा : यूवाओं पर बरसती पुलिस की लाठी का वीडियो देखते सीएम चौहान का वीडियो वायरल
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक