सोशल मीडिया पर करवाचौथ से जुड़ी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे तीन महिलाएं एक साथ अपने पति को छलनी में देख रही है।
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल न्यूज़ 24 ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर किया। साथ ही लिखा कि UP : चित्रकूट में एक पति के लिए तीन पत्नियों ने रखा था करवा चौथ का व्रत। ◆ तीनों महिलाएं आपस में सगी बहनें हैं।
Source: Twitter
इस तरह कई अन्य यूजर ने भी इस तस्वीर को पोस्ट किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले तस्वीर को रिवर्स सर्च इमेज किया। तो ये तस्वीर हमें asianetnews पर मिली। जहां इस तस्वीर को Oct 18, 2019 को एक रिपोर्ट में प्रकाशित किया गया था।
इसके अलावा ये ही तस्वीर हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की भी रिपोर्ट में मिली। हालांकि इस रिपोर्ट को 7 नवंबर 2020 को प्रकाशित किया गया था।
निष्कर्ष:
अत: स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर भ्रामक है। क्योंकि ये तस्वीर तीन साल पुरानी है और ये हर वर्ष करवाचौथ के मौके पर वायरल होती है।