सोशल मीडिया साइट्स पर पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) और आम आदमी पार्टी (AAP) के युवा राज्य सभा सांसद राघव चढ्ढा की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इस वीडियो में उन्हें ये कहते, सुना जा सकता है,“गुजरात की कुल आबादी 6.5 करोड़ है, तो अगर आप देखें कि गुजरात पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का क़र्ज़, कुल आबादी सिर्फ़ 6.5 करोड़ यानी कि प्रति व्यक्ति क़र्ज़, प्रति व्यक्ति देनदारी क़रीब क़रीब 58 हज़ार करोड़ है। आप सब की, सभी गुजरातियों के सर पे 58 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ गुजरात सरकार ने ला खड़ा किया है।”
कंचन पटेल नामक यूज़र ने चढ्ढा के इस वीडियो को अंग्रेज़ी में कैप्शन दिया,“आप सांसद राघव चड्ढा का कहना है कि हर गुजराती पर ₹58000 करोड़ का कर्ज है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर गुजरात में कोई बच्चा पैदा होता है, तो वो 58000 करोड़ रुपये के क़र्ज़ के साथ पैदा होता है।”
भारतीय नामक यूज़र ने अंग्रेज़ी में लिखा,“राघव चड्ढा एक सीए हैं (उन्होंने इसे कैसे पास किया इस पर कोई टिप्पणी नहीं)।
क्या ज़ुबान फिसल गई जब उन्होंने कहा कि गुजरात में नवजातों पर 58 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ है? नहीं, वह बेवकूफ नहीं है। उसके सामने समस्या यह है कि वह सभी गुजराती को मूर्ख समझता है। हर गुजराती ऐसों को दिन में 70 बार बेच देता है”
इसी तरह अन्य बहुत से सोशल मीडिया यूज़र्स हैं, जिन्होंने आप सांसद का वीडिया शेयर कर, प्रतिक्रया दी है।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को कुछ की-फ़्रेम में तब्दील किया और उन्हें रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें वेबसाइट lokmatnews.in पर ये वीडियो मिला। लोकमत ने इस 9:27 मिनट के वीडियो को अपने ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनेल पर कैप्शन, “Gujarat में Raghav Chadha बोले- BJP के शासन में कर्ज में डूबा है राज्य” के तहत अपलोड किया है। इस वीडियो में वायरल वीडियो क्लिप लगभग 8:00 मिनट पर देखी जा सकती है।
हर गुजराती पर 58000 करोड़ रुपये के क़र्ज़ होने का, आप नेता के इस दावे पर कई यूज़र्स ने प्रतिक्रया दी है। DFRAC टीम ने पाया कि आप नेता के अनुसार अगर गुजरात की कुल आबादी 6.5 करोड़ है और गुजरात का कुल क़र्ज़ साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये है तो प्रति गुजराती क़र्ज़ लगभग 54 हज़ार होगा। हालांकि उन्होंने अन्य प्रेस कॉन्फ़ेंस में 56 हज़ार प्रति गुजराती क़र्ज़ बयान किया है।
एक यूज़र ने पूरा हिसाब देते हुए लिखा, “मेरे कु चक्कर सा आ रहे लिया है तू CA ही है या चपरासी?”
इसके बाद DFRAC टीम ने गुजरात राज्य का कुल लोन जानने के लिए गूगल पर कुछ ख़ास कीवर्ड की मदद से एक सिंपल सर्च किया। इस दौरान हमें 15 मार्च 2022 को business-standard द्वारा पब्लिश एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गुजरात विधानसभा में कांग्रेस नेता पुंजाभाई वंश द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद वित्तमंत्री कानू देसाई ने लिखित जवाब में बताया कि गुजरात का पब्लिक डेब्ट 2020-21 के संशोधित अनुमानों के अनुसार 3,00,963 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट के अनुसार वित्तमंत्री देसाई ने ये भी बताया कि राज्य ने ब्याज़ के रूप में 20,293 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि गुजरात के क़र्ज़ को लेकर आप सांसद राघव चढ्ढा द्वारा दिया गया आंकड़ा/दावा भ्रामक है।
दावा: गुजरात पर प्रति व्यक्ति क़र्ज़ 58 हज़ार करोड़
दावाकर्ता: AAP नेता राघव चढ्ढा
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक