Home / Featured / केजरीवाल ने दी गुजरातवालों को धमकी, बोले- मेरा जो बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लो? पढ़ें- फैक्ट चेक 

केजरीवाल ने दी गुजरातवालों को धमकी, बोले- मेरा जो बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लो? पढ़ें- फैक्ट चेक 

सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल ने गुजरातियों को धमकी दी है। इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल को यह कहते सुना जा सकता है कि- “अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा और गुजरात वालों जो कर सकते हो, मेरा बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो।”

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुधीर मिश्रा नाम के वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “केजरीवाल का ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कह रहे हैं, गुजरात वालों जो कर सकते हो कर लो। मेरा विरोध करोगे तो “कुचल” दूँगा…” 

https://twitter.com/Sudhir_mish/status/1576869156699283457?s=20&t=sLp2PbhJ7aLBOCTBYgydtw
Twitter Post

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए बॉलीवुड अभिनेता परेश रावत ने लिखा- “अरे बाप रे !!!” 

https://twitter.com/SirPareshRawal/status/1576987413267750916?s=20&t=UrSZlC0OQdKTlhVMS6CgoA
Twitter Post

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- “अगर मेरे खिलाफ साजिश करोगे तो मैं कुचल दूंगा,, हाय हाय 😳😳 “गुजरात वालों मेरा जो बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लो”.. गुजरातियों को धमकी देने वाला फर्जीवाल आज उन्हीं से वोट मांग रहा है..” 

https://twitter.com/Amrit0026/status/1576849382607310848?s=20&t=-zegUhUtrpoe57cOIcJBiw
Twitter Post

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। 

फैक्ट चेकः 

वायरल हो रहे दावे का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले InVid टूल की सहायता वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया। इसके बाद हमने उन फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें यूट्यूब पर Aam Aadmi Party के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 18 अक्टूबर 2016 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। 

YouTube

इस वीडियो के 14:06 मिनट से 15:06 तक के हिस्से में केजरीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि- “गुजरात को अमित शाह चला रहा है। पिछले कुछ सालों से अमित शाह गुजरात को चला रहा है। आनंदी बेन पटेल थीं, उनके साथ उनकी खिटपिट रहती थी। आनंदी बेन पटेल कुछ चीजें उनकी मानती नहीं थीं। तो उन्होंने उनको बदल के विजय रुपाणी ले आए और विजय रुपाणी को बताते हैं कि पूरा उनका ठप्पा है। जो अमित शाह कहते हैं विजय रुपाणी वही करता है। तो अमित शाह की पूरे गुजरात को चेतावनी है। पूरे गुजरात को चैलेंज है अमित शाह का, कि मैं तो गुजरात को ऐसे ही चलाऊंगा। अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा और गुजरात वालों जो कर सकते हो, मेरा बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो।”

निष्कर्षः 

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि अरविंद केजरीवाल का वीडियो 6 साल पुराना है और उन्होंने गुजरातवालों को धमकी नहीं दी है। केजरीवाल अपने संबोधन में अमित शाह के हवाले से बात कर रहे थे। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है। 

दावा- अरविंद केजरीवाल ने दी गुजरातवालों को धमकी

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक- फेक  

Tagged: