Home / Misleading / सूरत में AAP नेता के घर से मिले करोड़ों रुपए, नोट गिनती में लगी कई मशीनें?, पढ़ें- फैक्ट चेक 

सूरत में AAP नेता के घर से मिले करोड़ों रुपए, नोट गिनती में लगी कई मशीनें?, पढ़ें- फैक्ट चेक 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रवर्तन महानिदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल रही है। एक घर से अरबों रुपए बरामद किए गए हैं, इन नोटों की गिनती के लिए कई मशीनें लगाई गई है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो गुजरात के सूरत का है। 

फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “सूरत के कपड़ा व्यापारी Sekhar Agarwal  के घर से ED ने बरामद किया 2000 और 500 के बंडलों का अंबार, गिनती के लिए मंगाई गई मशीनें. पूर्व में कांग्रेसी था… अब AAP मे जुड़ गया है. चमचे हुए निराश ,मची भगदड़ #भ्रष्टाचार_का_अंत_निकट”

Facebook Post

वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

Twitter Post
Twitter Post
Twitter Post
Twitter Post
Twitter Post

फैक्ट चेकः 

वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने InVid टूल की सहायता से वीडियो को कई फ्रेम्स में बदला। फिर इन फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें एक वीडियो न्यूज एजेंसी ANI के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया गया मिला। इस वीडियो में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। 

Twitter Post

ANI के अनुसार, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कारोबारी निसार खान के आवास पर ईडी की छापेमारी हुई थी। इस दौरान बरामद करोड़ों रुपयों की गिनती के लिए करेंसी काउंटिंग मशीनों को लगाया गया। 

फैक्ट चेकः 

वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के बाद स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो गुजरात के सूरत का नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है। 

दावा- सूरत के कपड़ा कारोबारी के घर से बरामद हुआ करोड़ों रुपया, नोट गिनने के लिए लगाई गई मशीनें

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स 

फैक्ट चेक- भ्रामक 

Tagged: