रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने का वीडियो इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार का है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के जमालपुर ट्रैक का है जो बिहार बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है।
फेक
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो से अलग-अलग फ्रेम लेने के बाद इसका रिवर्स इमेज में सर्च किया गया. तो हमने पाया कि वीडियो मध्य प्रदेश के शिवपुरी रेलवे ट्रैक का है न कि बिहार का। वीडियो को विभिन्न समाचार चैनलों जैसे बंसल न्यूज, एमपीसीजी और एसआरबी बुलेटिन द्वारा चार अगस्त, 2021 को अपलोड किया गया है।
अपनी पड़ताल के बाद हमने पाया कि क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक का वायरल वीडियो बिहार का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का है। लेकिन उसे बिहार का बताकर वायरल किया जा रहा है, जो भ्रामक और झूठा है। जबकि वीडियो मध्यप्रदेश बाढ़ के दौरान का है।