Home / Featured / फैक्ट चेक: क्या मोदी सरकार ने स्मृति ईरानी को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया?

फैक्ट चेक: क्या मोदी सरकार ने स्मृति ईरानी को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया?

पिछले दिनों सामने आए गोआ बार विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है। विपक्ष की और से ईरानी का इस्तीफा मांगा जा रहा है।

इसी बीच यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड कर दावा किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मृति ईरानी को अपने मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर दिया। यूजर ने वीडियो को केप्शन दिया कि स्मृति ईरानी पर चला प्रधानमंत्री मोदी का हथौड़ा मंत्रिपद से हुई बर्खास्त छिना मंत्रालय?

https://youtu.be/57PTPXriY_8

फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान DFRAC को ट्विटर पर PIB का एक ट्वीट मिला। जिसमे उपरोक्त दावे का खंडन करते हुए कहा गया कि #YouTube वीडियो में किया गया दावा फ़र्ज़ी है।

इसके साथ ही हमारी टीम ने कई मीडिया की रिपोर्ट को देखा। लेकिन ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। जिससे स्मृति ईरानी को मंत्री पद से हटाने या इस्तीफा दिया जाने की पुष्टि होती हो।

निष्कर्ष:

अत: स्मृति ईरानी को मंत्री पद से हटाने की खबर फेक है।

दावा समीक्षा: मोदी सरकार ने स्मृति ईरानी को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया

दावा कर्ता: यूट्यूबर

फैक्ट चेक: फेक

Tagged: