सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूज़र्स इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश के ज़िला रीवा में “पंचायत सचिव” ने हिस्सा नहीं पहुंचाया तो भाजपा नेता ने मुर्गा बनाकर उनकी पिटाई की।
Jittu Gaharwar ने फ़ेसबुक पर कैप्शन,“म.प्र. रीवा में “पंचायत सचिव” ने हिस्सा नहीं पहुंचाया तो भाजपा के जोशीले नेता जी ने धुन दिया, पंचायत सचिव को उठक बैठक लगवाई और मुर्गा बनाकर रखा। यह रीवा का विडियो वायरल हो रहा है, भाजपा के नेता जी को पंचायत सचिव ने पैसा नहीं पहुंचाया, तो वसूली चालू है यही पार्टी है जो भ्रष्टाचार मिटाने में 20 साल से लगी है| भाजपा के नेता और उनके अंधभक्त इतने दूध के धुले हो चुके है कि जो लोग अपना सामान्य जीवन जी रहे हैं, वो सब भ्रष्टाचारी दिखाई दे रहे हैं|” के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता कि एक शख़्स को कितनी बेरहमी से पीटा जा रहा है। पीटने वाले का कमल के निशान का बिल्ला भी टूट जाता है। सोफे पर रखी एक पिस्टल भी वीडियो में नज़र आ रही है।
इसी तरह मिलते जुलते दावे के साथ न्यूज़ वेबसाइट सियासत-The Politics, Nitya Shetty समेत अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने वीडियो को शेयर किया है।
वहीं Rana Yashwant ने ट्विटर पर कैप्शन, “जिसको आप चुनकर भेजते हैं वह कैसा है, यह जनता पर भी सवाल है. उत्तर प्रदेश में भदोही ज़िले के ज्ञानपुर के विधायक विपुल दुबे की ज़्यादती का यह वीडियो बताया जा रहा है। नफ़रत सी होती है ऐसे घिनौने अमानुषों से। @CMOfficeUP @dgpup” के साथ यही वीडियो ट्वीट किया है।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल हो रहे वीडियो के कुछ फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इस वीडियो की बाबत अलग अलग मीडिया हाउसेज़ द्वारा पब्लिश कई रिपोर्ट्स मिले।
Etv Bharat ने 17 अप्रैल 2022 को शीर्षक,“युवक को मुर्गा बनाकर पुलिस की लाठी से पीटा, वीडियो वायरल” के साथ एक रिपोर्ट पब्लिश की है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहजहांपुर में एक युवक को मुर्गा बनाकर पुलिस की लाठी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो को लेकर सपा की ओर से ट्वीट कर पीटने वाले को भाजपाई गुंडा बताया गया। इस बारे में एसपी सिटी संजय कुमार ने कहा कि जांच के बाद पीड़ित व्यक्ति राजीव भारद्वाज की तलाश करके मुख्य आरोपी प्रतीक तिवारी समेत तीन के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इसमें एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मुख्य अभियुक्त समेत कुछ लोग अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
शाहजहांपुर के वायरल वीडियो के बारे में पुलिस का बयान यहां सुना जा सकता है।
दैनिक भास्कर ने हेडलाइन,“युवक को पीटने वाले दबंग तक नहीं पहुंच पाई पुलिस:शाहजहांपुर में जिस व्यक्ति ने पिटाई का VIDEO किया ट्वीट, पुलिस उसी से मांग रही जानकारी” के तहत इसे क़ायदे से कवर किया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पुराना है। ये ना तो मध्य प्रदेश के ज़िला रीवा का है और ना ही यूपी के ज़िला भदोही का है बल्कि यूपी के ज़िला शाहजहांपुर का है, इसलिए यूज़र्स इसे भ्रामक दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
दावा: रीवा में ‘पंचायत सचिव’ के हिस्सा ना पहुंचाने पर भाजपा नेता ने मुर्गा बनाकर पीटा
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्टचेक: भ्रामक