पिछले दिनों ट्विटर और फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में तालिबान के कथित सदस्यों को ट्रैंपोलिन पर कूदते हुए दिखाया गया है। वीडियो को कई ‘वेरिफाईड हैंडल’ द्वारा पोस्ट किया गया, वायरल वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
इस हैंडल द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। यह वीडियो Zee News India द्वारा की एक रिपोर्ट का भी हिस्सा रहा था।
फैक्ट चेक:
इस वीडियो के मुख्य फ़्रेमों को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमने पाया कि यह वीडियो एक साल पुराना है। इसे YouTube चैनल फ़ज़ल हकीमी वीडियो पर “तालिबान पहली बार ट्रैम्पोलिन ️” के नाम से पहले ही साझा किया जा चुका है।
Zee News समेत अन्य वेरिफाईड तथा अनवेरिफाइड हैंडल द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो पुराना है जिसे भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।