पैग़म्बर ह़ज़रत मोह़म्मद ﷺ पर बीजेपी की पूर्व नेता नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा विवादित टिप्पणी करने के बाद से सोशल मीडिया पर फ़ोटोज़ और वीडियोज़ की बाढ़ सी आ गई है, जिन्हें अलग अलग दावे के साथ जमकर शेयर किया जा रहा है।
Al Barboushi Mahmoud (अल-बरबोशी मह़मूद) नामक यूज़र ने अरबी में कैप्शन,“”मोदी” के एक हिंदू समर्थक ने कुवैत में “पवित्र कुरान” को रौंदते हुए वीडियो बनाया, रेस्तरां में उसके साथ काम करने वालों में से एक ने मुसलमानों को सूचना दी, नाराज़ कुवैती युवाओं ने उसे जमकर पीटा।”(हिन्दी अनुवाद)
इनके अलावा अन्य यूज़र भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर इस वीडियो के कुछ फ़्रेम को रिवर्स सर्च इमेज करने पर हमने पाया कि यही वीडियो सितंबर 2020 को ابو فطيمه الصعيدي (अबु फ़ुत़ैमा अस्स़ई़दी) ने अरबी कैप्शन,“कुवैत में पवित्र कुरान का अपमान करने वाले एशियाई कामगार को कुवैती युवाओं ने पीटा, घसीटा।#AboFtiama”
वहीं हमें इंस्टाग्राम पर सितंबर 2020 कुवैत की गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया अरबी भाषा में एक बयान भी मिला। इस बयान में बताया गया है कि एक शख़्स द्वारा पवित्र क़ुरान का अपमान और वीडियो बनाये जाने के मामले में कारवाई गई। उसे गिरफ्तार करके संबंधित अधिकारियों के ह़वाले कर दिया गया है। इस बयान के आख़िर में कड़ा संदेश दिया गया है कि (कुवैत का) गृह मंत्रालय किसी को भी बर्दाश्त नहीं करेगा जो इस्लाम धर्म का अपमान करेगा।
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि ये वीडियो पुराना है, जिसे यूज़र्स द्वारा भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
दावा: कुवैत में हिन्दु व्यक्ति की पिटाई
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक
- फैक्ट चेक: क्या दिल्ली दंगों में मुसलमानों ने पुलिसकर्मी को पीटा?
- महात्मा गांधी थे ब्रिटिश आर्मी के मेजर? पढ़ें- फ़ैक्ट-चेक
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)