Home / Featured / फैक्ट चेकः अफगानिस्तान की महिला एंकर की तस्वीर, क़तर का बताकर किया जा रहा वायरल

फैक्ट चेकः अफगानिस्तान की महिला एंकर की तस्वीर, क़तर का बताकर किया जा रहा वायरल

नुपुर शर्मा विवाद के संदर्भ में सोशल मीडिया साइट्स पर जितने मुंह उतने अलग अलग दावे के साथ फ़ोटोज़ और वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं।

नाथू राम गोडसे, दि मोस्ट डिस्कस्ड मैन’ नामक यूज़र ने कैप्शन,“क़तरी एंकर फ़तिमा शेख़ नेशनल टीवी पर भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए।”(हिन्दी अनुवाद) के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक बुर्क़ा पोश महिला सिर झुकाए, माथे पर हाथ रखे हुए लगभग अफ़सोस में डूबी नज़र आ रही हैं।

Facebook Screenshot

इसी तरह AdvisorZaidu नामक यूज़र ने कैप्शन,“नेशनल टीवी पर क़तरी एंकर फातिमा शेख़ ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए।”(हिन्दी अनुवाद)

Tweet Screenshot

फ़ैक्ट चेक:

इंटरनेट पर रिवर्स सर्च इमेज करने पर ये तस्वीर AP IMAGES पर मिली। इस तस्वीर के बारे में बताया गया है कि रविवार, 22 मई, 2022 को काबुल, अफगानिस्तान में टोलो न्यूज पर समाचार पढ़ते हुए।

आपको बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान द्वारा सभी महिला एंकर के लिए चेहरा छुपाना ज़रूरी कर दिया गया है।

वहीं हमें टोलो न्यूज़ के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस हवाले से किया गया ट्वीट भी मिला, जिसके अनुसार इस्लामिक अमीरात ने एक नए आदेश में टीवी चैनलों में काम करने वाली सभी महिला प्रेजेंटर्स से कार्यक्रम प्रस्तुत करते समय अपने चेहरे को ढंकने की मांग की है।

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है, क्योंकि जिस तस्वीर की बुनियाद पर ये दावा किया जा रहा है, वो क़तर की नहीं बल्कि अफ़ग़ानिस्तान की है।

दावा: क़तरी एंकर फ़तिमा शेख़ नेशनल टीवी पर भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: फ़ेक

 (आप #DFRAC को ट्विटरफ़ेसबुकऔर यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Tagged: