Home / Hate MONITOR / DFRAC Exclusive: पाकिस्तानी मीडिया का भारत विरोधी प्रोपेगैंडा, फेक और भ्रामक खबरों का लिया जा रहा सहारा

DFRAC Exclusive: पाकिस्तानी मीडिया का भारत विरोधी प्रोपेगैंडा, फेक और भ्रामक खबरों का लिया जा रहा सहारा

@TheSouthAsiaTimes एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल का ट्विटर हैंडल है। जो पाकिस्तान के इस्लामाबाद से संचालित होता है। न्यूज़ पोर्टल का दावा है कि वह दक्षिण एशिया के चीन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, कश्मीर और यूरोपीय यूनियन से जुड़ी खबरों को कवर करता है।

ये ट्विटर हैंडल खबरों की आड़ में भारत विरोधी प्रोपेगैंडा में लिप्त है। भारत को मुसलमानों, कश्मीरियों और मानवाधिकार हनन के मुद्दों पर घेरने के लिए ये हैंडल फेक और भ्रामक खबरें फैलाता है। नीचे हमने कुछ फैक्ट चेक दिये है। जो हमारे दावे को प्रमाणित करते है।

  1. #FACTCHECK: क्या बहरीन में एक हिंदू रेस्तरां ने हिजाब पहनने पर मुस्लिम महिला को प्रवेश देने से मना किया?
ट्विट

@TheSouthAsiaTimes ने भारत में हिजाब विवाद के बीच अपने ट्वीट में दावा किया कि बहरीन के अधिकारियों ने एक हिंदू बीजेपी/आरएसएस समर्थक रेस्तरां को इसलिए बंद कर दिया क्योंकि उसने अपने रेस्तरां में हिजाब पहन कर आने वाली महिला को अनुमति देने से इनकार कर दिया।

फैक्ट चेक:

@The South Asia Timesके इस दावे का खंडन खुद विवाद में शामिल महिलामरियम नाजी ने किया है। उन्होने अपने ट्विटर अकाउंट @Mariam1597 से ट्वीट कर कहा कि रेस्तरां का मालिक भारतीय नहीं बल्कि ब्रिटिश था। जिसने उन्हेंरेस्तरां में हिजाब के कारण प्रवेश देने से इंकार किया।

उन्होने अपने ट्वीट में लिखा,”सच्चाई यह है कि मैनेजर ब्रिटिश हैं, न कि भारतीयनाजी, याभारतीय।” इतना ही नहीं उनसे जब एक पत्रकार ने मैनेजर का नाम पूछा तो उन्होने ट्वीट कर कहा – “ब्रिटिश मैनेजर ने अपना नाम लॉयड बताया। साथ ही मैं यह उल्लेख करना चाहती हूं कि मैं मुस्लिम हूं और मुझे नस्लवाद पसंद नहीं है क्योंकि भगवान की भूमि बड़ी है। यह हम सभी को संभाल सकती है। मुझे उम्मीद है कि हम शांति से रहेंगे, कृपया ऐसा करना बंद करें मैंने आपको बताया कि वह ब्रिटिश हैं और मैं उस व्यक्ति की पहचान कर सकती हूं कि वह भारतीय है या नहीं।

अत: स्पष्ट है कि ये दावा भ्रामक है।

2. #FACTCHECK:कर्नाटक में RSS/BJP के हिंदू चरमपंथियों ने मुसलमानों पर तलवार से हमला किया

ट्वीट

@TheSouthAsiaTimes ने अपने एक अन्य ट्वीट में हिंसा के एक विडियो को शेयर कर दावा किया कि भारतीय राज्य कर्नाटक में RSS/BJP के हिंदू चरमपंथियों ने मुसलमानों पर तलवार से हमला किया, लेकिन मुसलमानों ने विरोध किया तो हमलावर भाग गए।#India #IslamophobiaInIndia.

फैक्ट चेक:

उपरोक्त दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को InVid टूल की मदद से अलग-अलग कीफ्रेम में बदला और हर कीफ्रेम को Google रिवर्स इमेज सर्च किया तो इस सबंध में हमें 20 मार्च को टीवी18 की गुजराती भाषा में प्रकाशित न्यूज रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉर्ट मिला।

रिपोर्ट में बताया गया कि सूरत के भाठे इलाके में उमिया माता मंदिर के पास दो दुकानदारों पर असामाजिक तत्वों ने तलवारों से हमला कर दिया। ये लंबे समय से फिरौती की मांग कर रहे थे। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

वहीं सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस इंस्पेक्टर ने घटना में किसी भी तरह के सांप्रदायिक एंगल से इंकार किया है। उन्होने बताया कि घटना से जुड़े पीड़ित और आरोपी एक ही समुदाय के है।

अत: उपरोक्त दावा फेक है।

3. #FACTCHECK: क्या वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 में पाकिस्तान 67वें स्थान पर पहुंच गया?

@TheSouthAsiaTimes ने अपने एक ट्वीट में दावा किया कि पाकिस्तान को वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 में 67 रैंकिंग मिली है।

ट्वीट

फैक्ट चेक:

उपरोक्त दावे की जांच के लिए हमने वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट का विश्लेषण किया। जांच में पाया कि पाकिस्तान वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट की रेंकिंग में 67वां नहीं बल्कि 121वें स्थान पर है।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ और ‘पाकिस्तान टाइम्स’ जैसी कई समाचार वेबसाइटों ने वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 को अपनी रिपोर्ट में कवर किया है।

अत: पाकिस्तान के वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट की रेंकिंग में 67वें स्थान पर होने का दावा फेकहै।

कश्मीर मुसलमान और मानवाधिकार हनन

@TheSouthAsiaTimes अपने ट्वीट में जम्मू और कश्मीर के मुद्दे को जोर-शोर से उठाए हुए है। वह कश्मीर में अलगाववादियों को स्वतंत्रता सेनानी कहकर संबोधित करता है। साथ ही भारतीय सेना पर बेगुनाह कश्मीरियों की हत्या करने और भारत सरकार पर जम्मू और कश्मीर विधानसभा के मुस्लिम बहुसंख्यक क्षेत्र में हिंदुओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने का भी आरोप लगाता है।

ट्वीट ट्वीट
ट्वीट

 

ट्वीट

वहीं अपने ट्विटर हेंडल के जरिए हिंदुत्ववादियों की मुस्लिमों के साथ होने वाली हिंसा को भी अपने भारत विरोधी प्रोपेगेंडा का एक हिस्सा बनाए हुए है। हिजाब, मोब लिंचिंग, पैगंबर मुहम्मद (सल्ल) का अपमान आदि को लेकर भी इस अकाउंट से ट्वीट किए गए है।

ट्वीट

ट्वीट

ट्वीट

ट्वीट

ट्वीट

ट्वीट

ट्वीट

ट्वीट

पंजाब की राजनीति

वहीं ट्विटर हेंडल ने पंजाब की राजनीति को भी भारत के खिलाफ दूष्प्रचार के रूप में लिया। इसने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिल्ली से बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा और केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा पंजाब से आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन मजरा की गिरफ्तारी को राजनीतिक संकट और सरकारों के बीच लड़ाई के रूप में प्रचारित किया।

ट्वीट

ट्वीट

श्रीलंका और भारत

इसके अलावा श्रीलंका के बारे में भी भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है। श्रीलंका में उपजे आर्थिक संकट के लिए भारत जिम्मेदार बताने की कोशिश की गई। साथ ही भारत पर श्रीलंका में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के जरिये महिला आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए  कराची ब्लास्ट का भारत पर दोष लगाया गया।

ट्वीट

ट्वीट

 

 

 

वर्ड क्लाउड

नीचे दिया गया वर्ड क्लाउड बताता है कि इस अकाउंट के ट्वीट में उपयोग किए जाने वाले कुछ शब्दों में “पाकिस्तान”, “मंत्री”, “यूक्रेन”, “इमरान खान”, “भारत”, आदिशामिल हैं।

एंगेजमेंट

एंगेजमेंट टाइमलाइन से पता चलता है कि जनवरी 2022 से पहले अकाउंट ज्यादा एक्टिव नहीं था। लेकिन 22 जनवरी के बाद इस अकाउंट से पोस्ट और एंगेजमेंट की संख्या बढ़ गई है।

टाइप्स ऑफ पोस्ट

नीचे दिया गया पाई चार्ट दिखाता है कि इस अकाउंट से होने वाली पोस्ट किस तरह की गई है। डेटा से पता चलता है कि 98.5% पोस्ट ट्वीट हैं और 0.344% रिप्लाई हैं, बाकी रीट्वीट किए गए हैं।

टाइप्स ऑफ मीडिया

नीचे दिया गया पाई चार्ट मीडिया से जुड़ी जानकारी देता है। डेटा से पता चलता है कि अधिकांश समय अकाउंट से फ़ोटो और वीडियो पोस्ट किए गए है।

हैशटैग का इस्तेमाल

नीचे इस अकाउंट द्वारा उपयोग किए गए टॉप हैशटैग को दर्शाने वाला ग्राफ़ दिया गया है। जिसमे #Breaking, #Pakistan, #Ukraine, #Afghanistan, #India, #UkrainRussiaWar शामिल हैं।

मेंशन किए गए अकाउंट

नीचे उन यूजर को दर्शाने वाला ग्राफ़ दिया गया है, जिनके अकाउंट को अधिकतम बार मेंशन या टैग किया गया। सबसे ज्यादा @ImranKhanPTI फिर@ForeignOfficePK, उसके बाद @Zlj516, @PTIOfficial, आदि को मेंशन किया गया।

निष्कर्ष:

पाकिस्तान की तरफ से खबरों की आढ़ में अल्पसंख्यक, कश्मीर, मुस्लिम, मानवाधिकार हनन आदि मुद्दों पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। भारत की आंतरिक राजनीति और विदेश नीति को भी प्रभावित करने की कोशिश हो रही है। इसके लिए फेक न्यूज़ और भ्रामक खबरों का सहारा लिया जा रहा है।

Tagged: