सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को मेवाड़ के कुंभलगढ़ किले (Kumbhalgarh Fort) में नमाज पढ़ने की अनुमति दे दी है।
वायरल पोस्ट में कहा गया कि ‘जिन हिन्दुओं ने राजस्थान में कांग्रेस को वोट दिये थे उनको कांग्रेस नायाब तोहफा दे रही है। खुशी से स्वीकार करना (अब मेवाड़ की शान कुंभलगढ़ में नमाज पढ़ी जाएगी) जो अकबर न कर सका वो अशोक गहलोत ने कर दिखाया। राजस्थान सरकार ने महाराणा प्रताप के कुंभलगढ़ किले में इज्तेमा की इजाजत प्रदान की… कांग्रेस है तो मुमकिन है, हिन्दू संस्कृति का नाश
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की पड़ताल करने के लिए सबसे पहले हमने कुंभलगढ़ किले के बारे में जानकारी हासिल की। कुम्भलगढ़ किले को 2013 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था।
वहीं कुंभलगढ़ किला भारत सरकार के केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधीन आने वाले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अंतर्गत एक संरक्षित स्मारक है। ऐसे में किले में नमाज की अनुमति देना राजस्थान सरकार के अधिकार से बाहर है।
निष्कर्ष
अत: कुंभलगढ़ किले में राजस्थान सरकार के नमाज पढ़ने की अनुमति देने का दावा फेक है।
दावा समीक्षा: राजस्थान सरकार ने मुस्लिमों को कुम्भलगढ़ किले में नमाज पढ़ने की अनुमति दे दी
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूजर फैक्ट चेक: फेक |