सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक बैठक में एक सांसद ने अपनी ही पार्टी के नेता की जूते से पिटाई कर दी। इस दौरान दोनों में हाथापाई भी हो रही है। कुछ अधिकारी दोनों नेताओं में बीच-बचाव कर रहे हैं। सोशस मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करके दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो आम आदमी पार्टी के बैठक का है और पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपने नेता की जूतों से पिटाई की है।
फेसबुक पर अमित शर्मा नाम के यूजर ने लिखा- “दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मिटिंग चल रही थी जिसमें सांसद संजयसिंह ने अपनी ही पार्टी के नेता को जूते से पीटा…. सामने वाले ने संजयसिंह को जूते से पीटा…. ये हरामखोर दिल्ली नहीं सम्हाल पा रहे हैं और अब गुजरात में सरकार बनाने के ख्वाब देख रहे हैं….!!!!”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस खबर की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर सर्च किया। लेकिन हमें वहां AAP सांसद संजय सिंह द्वारा किसी भी नेता की जूते से पिटाई किए जाने की खबर नहीं मिली। इसके बाद हमने गूगल पर ‘सांसद द्वारा नेता की जूते से पिटाई’ को सर्च किया गया। जिसके बाद हमें ‘हिन्दुस्तान’ अखबार की 7 मार्च 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसका शीर्षक- ‘सांसद ने विधायक की जूते से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल’ था।
इस रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो यूपी के संतकबीरनगर जिले का है। जहां जिला योजना की बैठक के दौरान बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह बघेल की जूते से पिटाई कर दी। यह घटना 3 साल पुरानी है।
वहीं हमें वायरल वीडियो ‘आज तक’ के यूट्यूब चैनल पर मिला। जो 6 मार्च 2019 को पोस्ट किया गया था। यह वही वीडियो है, जिसे आम आदमी पार्टी का बताकर वायरल किया जा रहा है।
येघ भी पढ़े: फैक्ट चेक: दो कब्रों के बीच लेटे बच्चे की वायरल तस्वीर की जान लीजिये सच्चाई
निष्कर्षः
वायरल वीडियो की पड़ताल से यह साबित होता है कि सांसद द्वारा जूते से पिटाई किए जाने का वीडियो आम आदमी पार्टी का नहीं बल्कि बीजेपी का है। यह घटना 2019 की है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा गलत और भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
दावा- AAP सांसद संजय सिंह ने जूते से की कार्यकर्ता की पिटाई
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक और झूठा