Home / Misleading / फैक्ट चेक: दो कब्रों के बीच लेटे बच्चे की वायरल तस्वीर की जान लीजिये सच्चाई

फैक्ट चेक: दो कब्रों के बीच लेटे बच्चे की वायरल तस्वीर की जान लीजिये सच्चाई

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर बड़ी वायरल हो रही है। तस्वीर को सऊदी-यमन संघर्ष से जोड़ा जा रहा है। तस्वीर में एक लड़का दो कब्रों के बीच लेटा हुआ है। दावा किया गया कि ये दोनों कब्रे उसके माता-पिता की है।

वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘एक यमनी बच्चा अपने माता-पिता की कब्रों के बीच सो रहा है।‘ साथ ही इस पर दुख भी जताया गया है।

इस तस्वीर को फेसबुक पर भी अन्य कई यूजर ने भी मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया।

फैक्ट चेक

वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च इमेज किया। मूल तस्वीर हमें फोटोग्राफर अजीज अलोताबी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक एंड व्हाइट वर्जन में मिली। तस्वीर को 3 जनवरी 2014 को पोस्ट किया गया। उन्होने तस्वीर को केप्शन दिया – “जीवित लोगों के बीच एक आवास खोज। वह अपनी मां और पिता के बीच रह गया’’ साथ ही हैशटैग “#Scenic” लगाया गया।

इसके अलावा चार दिन बाद ही उन्होंने इस तस्वीर को कलर वर्जन में भी पोस्ट की। इस बार उन्होने तस्वीर को केप्शन दिया – #सुंदर कुछ बच्चों को लग सकता है कि उनके मृत माता-पिता का शरीर है। मैं उन जीवित शरीरों के लिए तरसता हूं। जिनके हृदय कठोर हो गए हैं। यह एक और उपचार के साथ एक और तस्वीर है, मुझे आशा है कि आपको यह पसंद आएगा।

तस्वीर से जुड़ी और कुछ जानकारी हमें beirut.com पर मिली। जिसमे बताया गया कि तस्वीर सऊदी अरब में 3 जनवरी को खींची गई थी। कब्रों के बीच लेटा बच्चा अलोताबी का अपना भतीजा है।

अल-अतिबी ने बेरूत डॉट कॉम को बताया कि उन्होने एक वैचारिक परियोजना के हिस्से के रूप में नकली कब्रों के साथ ये तस्वीर ली थी। उन्होने कहा, “मैं एक फोटोग्राफर हूं और मैं समाज में हो रही पीड़ा के बारे में बात करने की कोशिश करता हूं, यह मेरा शौक है और मेरी अतिशयोक्ति का उद्देश्य मेरे विचार को वितरित करना है।”

निष्कर्ष:

अत: वायरल तस्वीर भ्रामक है।

दावा समीक्षा: यमनी बच्चा अपने माता-पिता की कब्रों के बीच सो रहा

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूजर।

फैक्ट चेक: भ्रामक

Tagged: