Home / Misleading / मध्य प्रदेश सीएम शिवराज का महिला शौचालय का वीडियो वायरल, पढ़ें- फैक्ट चेक

मध्य प्रदेश सीएम शिवराज का महिला शौचालय का वीडियो वायरल, पढ़ें- फैक्ट चेक

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का महिला शौचालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवराज एक शौचालय से बाहर निकल रहे हैं, जिसकी दीवारों पर लिखा है- महिला शौचालय। इसके बाद वह हाथ धोकर उपस्थित लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं।

फेसबुक पर सचिन दूबे नाम के यूजर ने लिखा- “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी महिला शौचालय से बाहर निकलते हुए।”

फैक्ट चेकः

वायरल हो रहे इस वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो को ‘ग्लोबल हेराल्ड न्यूज’ नामक एक यूट्यूब चैनल पर 19 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया था। जिसे शीर्षक- “खरगोन-महिला शौचालय में घुसे शिवराज सिंह चौहान। Shivraj Singh Chauhan enters women’s toilet” दिया गया है।

 

यह वही वीडियो है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: भारत में बढ़ रही मुस्लिम जनसंख्या, पैदा कर रहे 15-15 बच्चे, 

निष्कर्षः

हमारी फैक्ट चेक से साबित होता है कि यह वीडियो 3 साल पुराना है, जिसे अभी शेयर किया जा रहा है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।

दावा- महिला शौचालय से बाहर आते सीएम शिवराज

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक- भ्रामक

Tagged: