कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़ी, पार्टी करने या निजी दौरे पर विदेश जाकर छुट्टियां मनाने की ख़बरें सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह वायरल होती हैं या की जाती हैं कि मानो, देश का सबसे गंभीर मुद्दा यही है. और फ़िर दबे पांव बीजेपी नेता समेत मेन स्ट्रीम मीडिया और पत्रकार भी चटख़ारें लेना शुरू कर देते हैं.
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनकी बाबत यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी के साथ एक पब में पार्टी कर रहे हैं. दावा है कि यह वही राजदूत हैं जिन्होनें भारत के मैत्री देश नेपाल को भारत के ख़िलाफ़ उकसाया था.
सोशल मीडिया युज़र्स राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा राहुल गांधी की जांच की मांग भी कर रहे हैं.
फ़ैक्ट चेक:
राहुल गांधी की दो वीडियो वायरल हो रही हैं, एक में वह अपना मोबाइल स्क्रीन चेक करते नज़र आ रहे हैं जबकि दूसरे में वह एक महिला के साथ सरगोशी करते दिख रहे हैं जो ड्रिंक ले रही है.
‘सनातन धर्म की जय हो’ नामी @7reTE1rw8rduH9N ने तीन मई 2022 को सुबह 10:36 एनआईए, गृह मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अश्वनी उपाध्याय को टैग करते हुए वीडियो के साथ ट्वीट किया,’ राहुल गांधी बगल में खड़े हैं, यह चाइनीज़ महिला कोई मामूली हस्ती नहीं बल्कि नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी है. वही चीनी राजदूत है जिसने भारत के खिलाफ नेपाल को उकसाया था. केंद्र सरकार से अपील है राहुल गांधी की एन आई जांच हो.’
राहुल गांधी बगल में खड़े हैं यह चाइनीस महिला कोई मामूली हस्ती नहीं बल्कि नेपाल में चीन की राजदूत हुई यांकी है
वहीं चीनी राजदूत है जिसने भारत के खिलाफ नेपाल को उकसाया था
केंद्र सरकार से अपील है राहुल गांधी की एन आई जांच हो.@NIA_India @HMOIndia @PMOIndia @AshwiniUpadhyay pic.twitter.com/M28r7R6EJH— सनातन धर्म की जय हो 🚩🚩🚩 (@7reTE1rw8rduH9N) May 3, 2022
दूसरी तरफ़ फ़ेसबुक पर सुजीत पासवान नाम के यूज़र नें #congresiculture #RahulGandhi #RahulGandhiAtRaveParty #RahulGandh हैशटैग के साथ वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,” राहुल गांधी नेपाल के पब में चीनी राजदूत होउ यांकी के साथ पार्टी करते हुए। कुछ दिन पहले होउ यांकी पर नेपाल के पीएम सहित नेपाली राजनेताओं को हनी ट्रैप करने का आरोप है।”
इंटरनेट पर सर्च करने पर हमनें पाया कि दि काठमांडू पोस्ट ने दो मई 2022 की शाम को अपनी वेबसाइट पर सूत्रों के हवाले से ख़बर प्रकाशित की है कि राहुल गांधी अपनी दोस्त, म्यांमार में नेपाल के पूर्व राजदूत भीम उदास की बेटी और सीएनएन की पूर्व पत्रकार सुमनिमा उदास की शादी में शिरकत के लिए निजी दौरे पर नेपाल की राजधानी काठमांडू गये हूए थे.
दि काठमांडू पोस्ट के मुताबिक़ राहुल गांधी के अलावा कुछ दूसरे भारतीय वीवीआईपी भी शादी की पार्टी में शिरकत के लिए पहुंचे हुए थे।
दैनिक भास्कर ने चार मई को लिखा कि कांग्रेस ने पूछा, क्या दोस्त की शादी में भी बीजेपी से पूछकर जाना होगा? दैनिक भास्कर के मुताबिक़ नेपाल के पब में वहां के पीएम सहित नेपाली राजनेताओं को हनी ट्रैप करने की आरोपी, चीनी राजदूत होउ यांकी के साथ मशहूर पब लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स में राहुल गांधी के पार्टी करने की कथित वीडियो वायरल होने के कई घंटों तक कांग्रेस या राहुल गांधी की तरफ से कोई पर्तिक्रिया सामने नहीं आयी. बाद में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी मित्र देश नेपाल में एक दोस्त की शादी में गए हैं, जो एक जर्नलिस्ट भी है। दोस्त और परिवार होना, शादियों में जाना हमारी संस्कृति का हिस्सा भी है।
उन्होंने आगे कहा कि शादी में जाना अभी भी इस देश में क्राइम नहीं बना है। हो सकता है कि आज के बाद बीजेपी तय करे कि शादी में शामिल होना ग़ैरक़ानूनी है और दोस्त बनाना अपराध है, लेकिन मुझे बताएं ताकि हम अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की शादी में शामिल होने के रिवाजों को बदल सकें।
दैनिक भास्कर ने केन्द्रीय मंत्री किरन रिजेजू और बीजेपी नेता शहनवाज़ हुसैन के चुटकी लेने का ज़िक्र भी किया है।
हनी ट्रैप पर दैनिक भास्कर लिखता है,’वीडियो वाली लड़की की चीनी राजदूत होउ यांकी से तुलना की जा रही है। होउ का नाम 2020 में सामने आया था, जब नेपाल में पॉलिटिकल ड्रामा पीक पर था। इसके बाद यह कहा जा रहा था कि होउ ही नेपाल की राजनीति मैनेज कर रही है। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को लेकर रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य ने कहा था कि ओली हनी ट्रैप में फंसे हुए हैं और चीन के पास ओली का वीडियो भी है। यानी यांकी ही उन्हें कंट्रोल करती हैं।’
निष्कर्षः
इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नेपाल में चीन की राजदूत के साथ काई पार्टी नहीं कर रहे हैं बल्कि वह अपनी दोस्त की शादी समारोह में शरीक हैं. उनकी वीडियो को वायरल करके सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा झूठा, बेबुनियाद और भ्रामक है।
दावा- राहुल गांधी, नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी के साथ पार्टी कर रहे हैं.
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूज़र्स
फैक्ट चेक- ग़लत, बेबुनियाद और भ्रामक