केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की तारीफ की। @tv9gujarat ने उनके भाषण के 3 मिनट 30 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया। केप्शन में लिखा कि “# COVID19 टीकाकरण अभियान के परिणामस्वरूप तीसरी लहर के दौरान मृत्यु दर कम हुई, केंद्रीय गृह मंत्री @AmitShah।”।
#COVID19 vaccination drive resulted less death rate during the third wave ,Union Home Minister @AmitShah#Gandhinagar #Gujarat #TV9News pic.twitter.com/REo9PE0sHl
— Tv9 Gujarati (@tv9gujarati) March 26, 2022
वीडियो में 1 मिनट 34 सेकेंड पर अमित शाह को गुजराती में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कोविड काल के दौरान गुजरात की भाजपा सरकार ने भारत में सभी (राज्यों) के सामने टीकाकरण अभियान की मिसाल पेश की है, इसी वजह से जब तीसरी लहर आई तो कोई मौत नहीं हुई।”
यह भी पढे: क्या भगवंत मान रद्द कर रहे हैं पूर्व विधायकों और मंत्रियों की सभी पेंशन?
फैक्ट चेक:
हमारे फ़ैक्ट चेक एनालिसिस में हमने आधिकारिक स्रोतों से पाया कि कोविड की तीसरी लहर 4 जनवरी से 14 फरवरी के बीच थी। इस दौरान लोग इससे प्रभावित भी हुए और कई लोगों की जान भी गई।
इस लहर के दौरान 18-25 जनवरी, 2022 के बीच मामले चरम पर थे, जिसमें सबसे अधिक मामले (3.47 लाख) 20 जनवरी, 2022 को दर्ज किए गए थे।
इसके अलावा, ऊपर दिया गया ग्राफ जो https://covid19bharat.org/ की आधिकारिक वेबसाइट से लिया गया है। वह पिछले 90 दिनों में कोविड -19 के कारण गुजरात में हुई मौतों को दर्शाता है। इस अवधि में गुजरात में 699 मौतें हुईं। गुजरात में होने वाली मौते औसतन प्रति दिन लगभग 17 थी।
अत: हम स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि अमित शाह के दावे के अनुसार गुजरात में कोई मृत्यु नहीं हुई थी।
Claim Review: गुजरात में तीसरी लहर में कोई मौत नहीं हुई
Claimed by: अमित शाह
Fact check– गलत