

उनके बारे में कई पोस्ट शेयर की गईं जिनमें दावा किया गया कि दिलीप कुमार ने जीते जी हिंदू बनकर कमाया-खाया और मरते समय 98 करोड़ की प्रॉपर्टी वक्फ-बोर्ड को दान कर गए। जब सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे की सच्चाई जानने की पड़ताल की गई तो यह खबर फेक निकली। दिलीप कुमार के सोशल मीडिया हैंडलर आसिफ़ फारुकी ने एक निजी न्यूज़ पोर्टल को बताया कि दिलीप कुमार का 98 करोड़ की प्रॉपर्टी वक्फ-बोर्ड को दान करने का दावा पूरी तरह गलत है।

उन्होंने कहा कि दिलीप साहब ने वक्फ-बोर्ड को प्रॉपर्टी या पैसों का ऐसा कोई दान नहीं किया था। वहीं, मुंबई वक्फ-बोर्ड के अधिकारियों ने भी सोशल मीडिया पर प्रचारित किये जा रहे झूठ को खारिज कर दिया। वक्फ बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि दिलीप साहब की तरफ से ऐसा कोई दान वक्फ-बोर्ड को नहीं दिया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार का वक्फ-बोर्ड को पैसे या प्रॉपर्टी दान करने का दावा सरासर गलत है।
डी फ्रेक की पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं, डाॅ.शुजात कादिरी और भाई वसीम अकरम त्यागी जी को सोशल मीडिया के जरिए से काफी वक़्त से जानता हूँ. मेरे सहयोग की जरूरत हो तो मौका दीजियेगा।