
भारत में हर दो सेकेंड पर देश में किसी न किसी को ब्लड की जरूरत होती है। हर दिन 38 हजार से ज्यादा लोगों के ब्लड चाहिए होता है। भारत में ब्लड की कमी की एक गंभीर समस्या है। इस सबंध में सोशल मीडिया पर एक संदेश बड़ा वायरल हो रहा है। जिसमे दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने एक हेल्पलाइन शुरू की है। जिसके अंतर्गत एक कॉल पर 4 घंटे के अंदर ब्लड की डिलीवरी होगी।

वायरल संदेश में लिखा है कि “सरकार की नई सेवा……🚑🚑 आज से भारत में खून की जरूरत के लिए ‘104’ एक विशेष नंबर होगा। “ब्लड ऑन कॉल” इस सेवा का नाम है.. इस नंबर पर कॉल करने के बाद 40 किमी के दायरे में चार घंटे के भीतर रक्त पहुंचा दिया जाएगा.. 450 / प्रति बोतल प्लस परिवहन रु। 100. कृपया इस संदेश को फॉरवर्ड करें। यह सुविधा कई लोगों की जान बचा सकती है। कृपया दूसरे ग्रुप में सर्कुलेट करें।”
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के दौरान DFRAC ने DIAL 104 हेल्पलाइन से जुड़ी जानकारी एकत्रित की। इस दौरान हमने पाया कि ये एक हेल्थ हेल्पलाईन है। जो देश के विभिन्न राज्यों में नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, जानकारी और सहायता प्रदान करती है।

Source: PIB
इसके साथ ही आगे की जांच में हमें पीआईबी का फैक्ट चेक भी मिला। जिसमे वायरल दावे को भ्रामक बताया गया। साथ ही जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है! हालांकि यह नंबर कुछ राज्यों में विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं के लिए उपयोग किया जाता है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल दावा भ्रामक है। क्योंकि भारत सरकार ने ऐसी कोई योजना नहीं शुरू की। बल्कि DIAL 104 विभिन्न राज्यों में एक हेल्थ हेल्पलाइन नंबर है।